scriptप्रियंका गांधी के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो हो गया वायरल | kids used abuse languange for pm narendra modi video goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्रियंका गांधी के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो हो गया वायरल

पीएम मोदी के लिए बच्चों ने कही ये बात
प्रियंका गांधी के सामने कहे अपशब्द
वीडियो हो गया वायरल

May 02, 2019 / 11:17 am

Navyavesh Navrahi

pm modi

प्रियंका गांधी के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो हो गया वायरल

नई दिल्ली: देश में चल रहे चुनावी माहौन के बीच नेता जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) भी बच्चों के बीच पहुंची थी। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रियंका के सामने बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही एक और वीडियो काफी वायरल ( viral ) है। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

https://twitter.com/priyankagandhi?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले वीडियो ट्विटर ( Twitter ) पर चौकीदार प्रीती गांधी ने शेयर किया। इस वीडियो ( video ) में बच्चे प्रियंका गांधी के सामने पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो बच्चों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई शख्स पीछे से बोल रहा है ‘बेल का पत्ता कड़वा है’ और इसके बाद बच्चे पीएम मोदी के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को प्रीती गांधी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ प्रियंका गांधी पीएम मोदी के प्रति आपकी नफरत इतनी गहरी है कि जब छोटे बच्चे उन्हें गंदी गालियां देते हैं, तब आप सच में खुश दिखती हैं। एक मां होने के नाते क्या आपको एक मिनट के लिए भी अपनी हरकत पर शर्म नहीं आई ??’

https://twitter.com/abhijitmajumder/status/1123445754989895681?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं इसके बाद पत्रकार अभिजीत मजूमदार ने इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया, लेकिन ये वीडियो बड़ा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जैसे ही पीएम मोदी ( PM Modi ) के लिए अबशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही प्रियंका गांधी और वहां मौजूद लोग बच्चों को रोकते हैं। खुद प्रियंका कहती हैं ये वाला नहीं, ये अच्छा नहीं लग रहा अच्छे बच्चे बनो। इसके बाद बच्चे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं।

Hindi News / Hot On Web / प्रियंका गांधी के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो हो गया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो