पहले वीडियो ट्विटर ( Twitter ) पर चौकीदार प्रीती गांधी ने शेयर किया। इस वीडियो ( video ) में बच्चे प्रियंका गांधी के सामने पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो बच्चों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई शख्स पीछे से बोल रहा है ‘बेल का पत्ता कड़वा है’ और इसके बाद बच्चे पीएम मोदी के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को प्रीती गांधी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ प्रियंका गांधी पीएम मोदी के प्रति आपकी नफरत इतनी गहरी है कि जब छोटे बच्चे उन्हें गंदी गालियां देते हैं, तब आप सच में खुश दिखती हैं। एक मां होने के नाते क्या आपको एक मिनट के लिए भी अपनी हरकत पर शर्म नहीं आई ??’
वहीं इसके बाद पत्रकार अभिजीत मजूमदार ने इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया, लेकिन ये वीडियो बड़ा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जैसे ही पीएम मोदी ( PM Modi ) के लिए अबशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही प्रियंका गांधी और वहां मौजूद लोग बच्चों को रोकते हैं। खुद प्रियंका कहती हैं ये वाला नहीं, ये अच्छा नहीं लग रहा अच्छे बच्चे बनो। इसके बाद बच्चे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं।