तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार को लॉटरी का टिकट खरीदा था। लेकिन उसको पहला टिकट नहीं था, ऐसे में उन्होंने दूसरा टिकट खरीदने के लिए गया था। उसने रविवार को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती है। अनूप का कहना है कि लॉटरी जीतने के बाद अब मलेशिया नहीं जाएंगे। उन्होंने बैंक को भी कह दिया कि उन्हें लोन लेने की जरूरत नहीं है।
अनूप ने बताया कि जो पहला टिकट खरीदा था वह पसंद नहीं आया था। इसके बाद उसने दूसरा टिकट खरीद लिया और उसी ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की कीमत को बदल दिया। उन्होंने कहा कि मुझे जीतने की आशा नहीं थी इसलिए मैं टीवी पर लॉटरी के परीणाम भी नहीं देखें। जब मैंने अपना फोन देखा तो पता चला कि मैं जीत गया हूं।
यहां खुले में चड्डी सुखाने पर हो सकती है जेल, जानिए अंडरगारमेंट्स से जुड़े 7 अजीबोगरीब कानून
ऑटोरिक्शा चालक अनूप पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था। उन्होंने शनिवार रात भगवती एजेंसी से लाटरी टिकट खरीदा था। केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उन्हें 25 करोड़ रुपए मिले। टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे।
43 सालों में 53 बार शख्स ने की शादी, विदेशी औरतों को भी बना चुका है पत्नी! बेहद विचित्र है कारण
25 करोड़ की लॉटरी निकलने के बाद अनूप सुर्खियों में छा गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बीते 22 साल से लॉटरी के टिकट खरीद रहे हैं। अब तक उसे सिर्फ कुछ सौ रुपए से लेकर 5000 रुपए तक ही जीते हैं। अब इतनी मोटी रकम मिलने के बाद अपनी जिंदगी आराम से बिताएंगे।