एलन ने खुद दी जानकरी
हाल ही में एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी। एलन ने बताया कि हर कुछ हफ्तों में एलन एक दिन ट्विटर पर लोगों को मौका देंगे कि वो उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सभी ट्विटर यूज़र्स को नहीं मिलेगी। एलन से कोई भी सवाल पूछने के मौका सिर्फ उन ट्विटर यूज़र्स को मिलेगा जो एलन के सब्सक्राइबर्स हैं।
बाइक सवार लुटेरों ने की एक कपल से लूटपाट, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसके बारे में सोचा भी नहीं होगा
चर्चा भी करेंगे ट्विटर पर एलन अपने नए प्लान के अनुसार सिर्फ अपने सब्सक्राइबर्स के सवालों का जवाब ही नहीं देंगे, बल्कि उनसे चर्चा भी करेंगे। एलन ट्विटर स्पेसेज़ (Twitter Spaces) फीचर पर अपने सब्सक्राइबर्स से चर्चा करेंगे। इस बात की भी जानकारी एलन ने खुद दी।
फ्री नहीं होगी यह सर्विस
ट्विटर पर एलन से अपनी इच्छा का सवाल पूछने या स्पेसेज़ पर चर्चा करने की सुविधा फ्री नहीं होगी। एलन का सब्सक्राइबर बनने की एक फीस है। यह फीस 4 डॉलर प्रति महीना है। भारतीय करेंसी में यह फीस 325 रुपये प्रति महीना है।