कुत्तों वाला खाना खाकर करना होगा रिव्यू
इन दिनों यूनाइटेड किंगडम की एक कंपनी काफी सुर्खियां बटोर रही है। वीगन पेट कंपनी OMNI की ओर से एक जॉब का ऑफर दिया गया है। कंपनी के अनुसार आपको पालतू कुत्तों को खिलाए जाने वाले फूड प्रोडक्ट्स को चखकर बताना होगा। लगातार पांच दिनों इसको खाने के बाद आपको रिव्यू करना होगा। कंपनी इस तरह के प्रयोग से यह संदेश देना चाहती है कि वह बेहतरीन डॉग फूड देती है कि इसे इंसान भी खाकर पचा सकते हैं।
महिला को कपड़े पहनने में आता था आलस, पूरे शरीर में गुदवा लिया टैटू
5 दिन के बदले 5 लाख रुपए
वीगन पेट कंपनी OMNI की यह नौकरी फूड टेस्टर की है। इस नौकरी के लिए चयन होने के बाद आदमी को पांच दिनों तक प्लांअ बेस्ट डॉड फूड ही खाना होगा। इस फूड को शकरकंद, सलाद पत्ते, ब्राउन राइस, कद्दू, ब्लूबेरी, मटर और क्रैनबेरीज़ को मिलाकर तैयार किया गया है। यह काम पूरा होने के बाद कंपनी आपको 5,000 पाउड यानि भारतीय मुद्रा में 5 लाख रुपये का चेक देगी।
आखिर ट्रैफिक लाइट का रंग लाल, हरा और पीला ही क्यों होता है, जानिए हर रंग का मतलब
कौन कर सकता है आवेदन
यूनाइटेड किंगडम की वीगन पेट कंपनी OMNI के लिए आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए। इस जॉब के लिए कोई ब्रिटिश, जो 18 साल की उम्र से ज्यादा वो आवेदन कर सकता है। कंपनी के अनुसार, इसके लिए कोई क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए। सबसे खास बात आवेदन करने वाले को अपनी एलर्जी और मेडिकल कंडीशन के बारे में बताना ज़रूरी होगा।