scriptअनोखा जॉब! कुत्तों का खाना चखकर बताए, ये कंपनी देगी लाखों रुपए | job of tasting dog food and get paid 5 lakh as salary | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अनोखा जॉब! कुत्तों का खाना चखकर बताए, ये कंपनी देगी लाखों रुपए

आपने कई अजीबोगरीब नौकरी के बारे में सुना और पढ़ा होगा। इन काम के बदले मोटी रकम दी जाती है। आप आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आपको कुत्तों का खाना चखकर उसके टेस्ट के बारे में बनाना होगा। इसके बदले में कंपनी आपको 5 लाख रुपए देने के लिए तैयार है।

May 23, 2022 / 02:45 pm

Shaitan Prajapat

dog food

dog food

अपनी जरूरत तो को पूरा करने के लिए सभी लोग कुछ ना कुछ काम करते हैं। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिन रात कड़ी मेहरत करते है और इसके बदले कम पैसे ही मिलते है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उन्होंने भरपूर काम किया लेकिन बदले में कम मेहनताना मिला है। इस दुनिया में अजीबोगरीब काम के बदले लोगों को मोटी रकम ऑफर की जाती है। आज आपको एक ऐसे ही जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बदले में कंपनी एंप्लॉय को लाखों रुपए देने की पेशकश कर रही है। एक कंपनी कुत्तों के खाने को चखकर उसका स्वाद बताने के लिए लाखों रुपए दे रही है। तो आइए जानते हैं यह कौन सी कंपनी है और इसके जॉब के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है।

कुत्तों वाला खाना खाकर करना होगा रिव्यू
इन दिनों यूनाइटेड किंगडम की एक कंपनी काफी सुर्खियां बटोर रही है। वीगन पेट कंपनी OMNI की ओर से एक जॉब का ऑफर दिया गया है। कंपनी के अनुसार आपको पालतू कुत्तों को खिलाए जाने वाले फूड प्रोडक्ट्स को चखकर बताना होगा। लगातार पांच दिनों इसको खाने के बाद आपको रिव्यू करना होगा। कंपनी इस तरह के प्रयोग से यह संदेश देना चाहती है कि वह बेहतरीन डॉग फूड देती है कि इसे इंसान भी खाकर पचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

महिला को कपड़े पहनने में आता था आलस, पूरे शरीर में गुदवा लिया टैटू






5 दिन के बदले 5 लाख रुपए
वीगन पेट कंपनी OMNI की यह नौकरी फूड टेस्टर की है। इस नौकरी के लिए चयन होने के बाद आदमी को पांच दिनों तक प्लांअ बेस्ट डॉड फूड ही खाना होगा। इस फूड को शकरकंद, सलाद पत्ते, ब्राउन राइस, कद्दू, ब्लूबेरी, मटर और क्रैनबेरीज़ को मिलाकर तैयार किया गया है। यह काम पूरा होने के बाद कंपनी आपको 5,000 पाउड यानि भारतीय मुद्रा में 5 लाख रुपये का चेक देगी।

यह भी पढ़ें

आखिर ट्रैफिक लाइट का रंग लाल, हरा और पीला ही क्यों होता है, जानिए हर रंग का मतलब




कौन कर सकता है आवेदन
यूनाइटेड किंगडम की वीगन पेट कंपनी OMNI के लिए आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए। इस जॉब के लिए कोई ब्रिटिश, जो 18 साल की उम्र से ज्यादा वो आवेदन कर सकता है। कंपनी के अनुसार, इसके लिए कोई क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए। सबसे खास बात आवेदन करने वाले को अपनी एलर्जी और मेडिकल कंडीशन के बारे में बताना ज़रूरी होगा।

Hindi News / Hot On Web / अनोखा जॉब! कुत्तों का खाना चखकर बताए, ये कंपनी देगी लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो