आज एक अप्रैल है और इस दिन लोग ‘अप्रैल फूल’ ( April Fool ) का प्रैंक खेलते हैं। लेकिन पुणे पुलिस ने कोरोना संकट को देखते हुए लोगों से खास अपील की है कि अगर कोरोना को लेकर किसी तरह का कोई मज़ाक किया तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई दिनों की शिफ्ट के बाद घर पहुंचे डॉक्टर तो भी फैमिली से दूर बैठकर पीनी पड़ी चाय…देखें वायरल फोटो
इसलिए अगर आप भी कोई मज़ाक करने के मूड में है तो थोड़ा सचेत रहिए वरना आपको इस हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर इस दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाए जाने को लेकर IPC की धारा 188 के तहत एक्शन लिया जाएगा। इस धारा के तहत 6 महीने तक की जेल और 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
पुलिस ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा, ‘1 अप्रैल को हम अक्सर अपने दोस्तों, परिवार और आसपास के लोगों के साथ प्रैंक करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के संकट को देखते हुए इस बार लोगों से अपील की जाती है कि किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खाना खाते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर, लोग कर रहे हैं सलाम
ऐसा करने पर इसे लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा। पुलिस की ओर से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने और लोगों से लॉकडाउन ( Lockdown ) का पालन करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकें।