scriptइन तरीकों से पहचानें कहीं मिठाई मिलावटी तो नहीं | How to check food accuracy | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इन तरीकों से पहचानें कहीं मिठाई मिलावटी तो नहीं

त्यौहार के इस मौसम में मुंह मीठा करना तो बनता है लेकिन हर किसी के मन में डर रहता है कि कहीं यह मिठाई मिलावटी तो नहीं।

Nov 28, 2020 / 03:28 pm

सुनील शर्मा

paneer.jpg
त्यौहार के इस मौसम में मुंह मीठा करना तो बनता है लेकिन हर किसी के मन में डर रहता है कि कहीं यह मिठाई मिलावटी तो नहीं। मिठाइयों में होने वाली ये मिलावट सेहत को इस तरह से नुकसान पहुंचाती है।
रंग
मिठाई में इस्तेमाल किए गए रंगों से एलर्जी, अस्थमा, किडनी खराब होने व कैंसर का खतरा रहता है। ज्यादा चटख व गहरे रंग दिखें तो मिलावट का खतरा।

दुनिया को एक नहीं कई बार डस चुके हैं खतरनाक वायरस, जानें महामारी का इतिहास
इस मंदिर में खड़े दीए की होती है पूजा, निसंतान दंपत्तियों की भरती है गोद

यूरिया
दूध में आमतौर पर यूरिया की मिलावट होती है। इससे पाचनतंत्र व किडनी को नुकसान होता है। किसी समतल साफ सतह पर दूध की एक बूंद टपकाएं, दूध शुद्ध होगा तो वह सीधी पंक्ति में बहेगा और अपने पीछे एक सफेद गाढ़ी छाप छोड़ेगा।
ऐसे जानें शुद्धता

पनीर या खोए की शुद्धता
खोए से बनी मिठाई या पनीर पर आयोडीन की 5-7 बूंदें डालें। अगर उनका रंग नीला हो जाए तो उनमें मिलावट है वर्ना वे शुद्ध हैं।
चांदी का वर्क
इसमें अक्सर एल्युमीनियम की मिलावट होती है। वर्क को अंगुलियों या हथेली पर मसलें। अगर वह गायब हो जाता है तो समझें कि वह असली है और अगर उसकी गोली बन जाती है तो वह नकली है।

Hindi News / Hot On Web / इन तरीकों से पहचानें कहीं मिठाई मिलावटी तो नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो