अब तक आप उनके घर एंटीलिया, उनकी कार इन सबके बारे में काफी कुछ सुना है, लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी खाने में क्या पसंद करते हैं? क्या वह भी एक आम इंसान की तरह सादा खाना खाते हैं? क्या है उनकी पसंद? आइए देखते हैं कि देश के एक सामान्य व्यक्ति से कितनी हद तक मिलती है इस मशहूर शख्सियत की फूड हेबिट।
सबसे पहले बता दें कि मुकेश अंबानी को सादा खाना बेहद पसंद है। ब्रेकफास्ट में वे पपीते का जूस पीते हैं और नट्स का सेवन करते हैं।
इसके अलावा नाश्ते में उन्हें इडली-सांभर खाना अच्छा लगता है। सिर्फ इडली ही नहीं उन्हें मसाला डोसा भी पसंद है।
वे जब कहीं ट्रेवल कर रहे होते हैं तो एअरपोर्ट के कैंटीन से इडली और सांभर ही खाते हैं।
लंच में वे दाल-चावल या रोटी-सब्जी खाते हैं। बाजरे की रोटी उनकी फेवरेट है।मुकेश अंबानी वेजीटेरियन हैं, लेकिन कभी-कभार आमलेट खा लेते हैं।
खाली समय में रोस्टेड मूंगफली के दाने का सेवन उन्हें अच्छा लगता है।
इन सबके अलावा मुंबई स्थित स्वाति रेस्ट्रॉन्ट का खाना भी मुकेश अंबानी को अच्छा लगता है और ताज कोलाबा की चाट बहुत पसंद है।
मुकेश अंबानी जब भी घर से कहीं बाहर होते हैं तो ऐसे में गुजराती खाने को ही प्रिफर करते हैं।