क्या है नई मुश्किल?
दरअसल एलन ने 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर का टेकओवर पूरा करते हुए इसे 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था। इसके बाद एलन ने कई हज़ार ट्विटर वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही एलन की खूब आलोचना हुई थी। पर अब एलन के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है। एलन के ट्विटर से निकाले की वर्कर्स ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के मामले में कनाडा ने लगाए रूस, ईरान और म्यांमार पर प्रतिबंध
“हम एलन को ठहराएंगे ज़िम्मेदार” एलन के खिलाफ वर्कर्स का केस संभाल रही वकील शैनन लिस रिओर्डन (Shannon Liss-Riordan) ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा, “यह एक बड़ी चिंता की बात है कि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति यह सोचता है कि वह वर्कर्स के अधिकारों को नज़रअंदाज़ करते हुए कानून का उल्लंघन कर सकता है। हम एलन को ज़िम्मेदार ठहराएंगे।”
मुआवजा भी नहीं दिया गया
शैनन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर से निकाले हुए वर्कर्स को जिस सैवरेंस पे और मुआवजे का आश्वासन दिया गया था, वो भी उन्हें नहीं दिया गया है।