scriptजमीन के नीचे बसे शहर का बिना खुदाई किए बनाया MAP, जानें कैसे हुआ ये संभव? | Entire Roman city revealed without any digging | Patrika News
हॉट ऑन वेब

जमीन के नीचे बसे शहर का बिना खुदाई किए बनाया MAP, जानें कैसे हुआ ये संभव?

जमीन भेदने वाले रडार (Ground-penetrating radar) की मदद से रिसर्चरों ने जमीन के नीचे बसे शहर का बिना खुदाई किए ही पूरा नक्शा (MAP) बना लिया है। इस नक्शे में प्राचीन शहर फालेरी नोवी (Faleri novi) का एक अनोखा सार्वजनिक स्मारक और एक मंदिर भी शामिल है। करीब 75 एकड़ में फैला यह शहर रोम के उत्तर में करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर है।
 

Jun 10, 2020 / 06:03 pm

Vivhav Shukla

Entire Roman city revealed without any digging

Entire Roman city revealed without any digging

नई दिल्ली। रिसर्चरों ने पहली बार किसी प्राचीन शहर के पूरे हिस्से का ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (Ground-penetrating radar ) यानी जीपीआर की मदद से नक्शा (MAP) बनाया गया है। रिसर्चरों के बनाए नक्शे में जमीन के काफी नीचे मौजूद इमारतों का पूरा ब्यौरा देखा जा सकता है। बड़ी बात ये है कि इस प्राचीन शहर के आसपास कोई खुदाई करने की जरूरत नहीं पड़ी ।
Entire Roman city revealed without any digging
इस नक्शे में प्राचीन शहर फालेरी नोवी का एक अनोखा सार्वजनिक स्मारक और एक मंदिर भी शामिल है। करीब 75 एकड़ में फैला यह शहर रोम के उत्तर में करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर है। फालेरी नोवी (Falerie novi city) को ईसापूर्व सन 241 में रोमन साम्राज्य (roman empire) के दौर में बसाया गया था और यह मध्ययुग में ईसा बाद 700 साल तक आबाद था।
इस शहर का नक्शा ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार यानी जीपीआर की मदद से नक्शा बनाया गया है। ये तकनीक खुदाई की तुलना में काफी सस्ता और समय बचाने वाला भी है। इसके लिए रडार एंटीना का इस्तेमाल कर सतह के नीचे देख सकती है।
Entire Roman city revealed without any digging
इस तकनीक के बारे में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (University of Cambridge) में क्लासिकल आर्कियोलॉजी के प्रोफेसर मार्टिन मिलेट ने बताया, “इस काम में एक आदमी को करीब तीन से चार महीने के लिए इलाके में रहना पड़ा। हम रोमन शहरों का जिस तरह अध्ययन करते और समझते हैं उसमें इससे काफी बदलाव होगा, साथ ही भविष्य के पुरातत्वशास्त्र में भी।”
बता दें फालेरी नोवी प्राचीन शहर पोम्पेइ का आधा भी नहीं है। इसकी पहले थोड़ी बहुत खुदाई हुई है लेकिन ज्यादातर हिस्सा जमीन के भीतर ही दबा हुआ है। लगभग 3000 की आबादी वाले इस शहर में एक विशाल स्नानागार के साथ ही बाजार की इमारतें और कम से कम 60 बड़े घर हैं।

Hindi News / Hot On Web / जमीन के नीचे बसे शहर का बिना खुदाई किए बनाया MAP, जानें कैसे हुआ ये संभव?

ट्रेंडिंग वीडियो