दरअसल डेल्टा एयरलाइंस ( Delta Airlines ) के कर्मचारियों ने ऐसा दावा किया है कि एयरलाइन कम्पनियों की ड्रेस उन्हें बीमार बना रही है। इसके लिए कर्मचारियों ने कपड़ों के निर्माता कंपनी लैंड्स एंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनका दावा है इन यूनिफॉर्म ( Uniform ) को पहनने से वे बीमार ( Sick ) पड़ गए।
कार के कागजात नहीं थे पूरे, छुड़ाने के लिए भरना पड़ा 27 लाख रुपये जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले से जुड़ा हुआ एक मुकदमा विस्कॉन्सिन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज कराया गया है। इससे पहले मई में भी दो डेल्टा फ्लाइट अटैंडेट्स ( Flight Attendants ) द्वारा एक अन्य मुकादमा दर्ज किया गया था। कोर्ट में यह मुकादमा 525 डेल्टा कर्मचारियों की तरफ से दायर किया गया है।
एयरलाइन कर्मचारियों ने कोर्ट में दाखिल अपील में दावा किया है कि इस्तेमाल की जा रही यूनिफॉर्म से उन्हें गंभीर बीमारियां हुई है। कई कर्मचारियों ने साइनस से जुड़ी समस्या, चकत्ते, फोड़े और फफोले निकलने की शिकायत के बारे में बताया।
इसके अलावा, बालों का झड़ना, सिरदर्द , चक्कर, नाक से खून बहना और बैचेनी जैसी बीमारियों में भी बढ़ोतरी हुई है। जबकि डेल्टा एयरलाइंस ( Delta Airlines ) का कहना है कि उनकी यूनिफॉर्म बिलकुल सेफ है और मुकादमा दायर होने के बावजूद याचिका में प्रतिवादी का नाम दर्ज नहीं है।