scriptएयरलाइन क्रू ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने से हुए बीमार, कंपनी पर ठोका मुकदमा | Delta flight attendants say their uniforms are making them sick | Patrika News
हॉट ऑन वेब

एयरलाइन क्रू ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने से हुए बीमार, कंपनी पर ठोका मुकदमा

यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी के खिलाफ 525 कर्मचारियों ने किया मुकदमा
यूनिफॉर्म पहनने से श्वांस, चक्कर, सिरदर्द जैसी समस्या हुई

Jan 10, 2020 / 02:26 pm

Piyush Jayjan

नई दिल्ली। दुनिया की हर एयरलाइन कम्पनी ( Airlines Company ) में काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस देखने में काफी यूनिक होती है। कई लोग तो सिर्फ कपड़े देखकर ही अंदाजा लगा लेते है ये कर्मचारी किस एयलाइन कम्पनी में काम करते हैं। लेकिन खूबसूरत कपड़ो में दिखने वाले एयरलाइन क्रू ( Airline Crew ) के लिए उनकी ड्रेस ( Dress ) मुसीबत बन चुकी है।

दरअसल डेल्टा एयरलाइंस ( Delta Airlines ) के कर्मचारियों ने ऐसा दावा किया है कि एयरलाइन कम्पनियों की ड्रेस उन्हें बीमार बना रही है। इसके लिए कर्मचारियों ने कपड़ों के निर्माता कंपनी लैंड्स एंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनका दावा है इन यूनिफॉर्म ( Uniform ) को पहनने से वे बीमार ( Sick ) पड़ गए।

कार के कागजात नहीं थे पूरे, छुड़ाने के लिए भरना पड़ा 27 लाख रुपये जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले से जुड़ा हुआ एक मुकदमा विस्कॉन्सिन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज कराया गया है। इससे पहले मई में भी दो डेल्टा फ्लाइट अटैंडेट्स ( Flight Attendants ) द्वारा एक अन्य मुकादमा दर्ज किया गया था। कोर्ट में यह मुकादमा 525 डेल्टा कर्मचारियों की तरफ से दायर किया गया है।

a350-900-msn115-delta-taxiing-e1565733882221.jpg

एयरलाइन कर्मचारियों ने कोर्ट में दाखिल अपील में दावा किया है कि इस्तेमाल की जा रही यूनिफॉर्म से उन्हें गंभीर बीमारियां हुई है। कई कर्मचारियों ने साइनस से जुड़ी समस्या, चकत्ते, फोड़े और फफोले निकलने की शिकायत के बारे में बताया।

इसके अलावा, बालों का झड़ना, सिरदर्द , चक्कर, नाक से खून बहना और बैचेनी जैसी बीमारियों में भी बढ़ोतरी हुई है। जबकि डेल्टा एयरलाइंस ( Delta Airlines ) का कहना है कि उनकी यूनिफॉर्म बिलकुल सेफ है और मुकादमा दायर होने के बावजूद याचिका में प्रतिवादी का नाम दर्ज नहीं है।

 

 

Hindi News / Hot On Web / एयरलाइन क्रू ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने से हुए बीमार, कंपनी पर ठोका मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो