पंजाबी गाने पर अस्पताल में कोरोना मरीजों ने किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल लोगों को घरों से बाहर नहीं आने दिया रहा है। हालांकि पुलिस लोगों की मदद हर तरीके से मदद कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस तो दिल्ली में रह रहे मजदूरों को भी पिक्चर भी दिखा रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, लॉकडाउन में कई मजदूर अभी भी अपने घरों की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस इन्हें फिल्म ‘बाहुबली’ (Bahubali) दिखा रही है। पुलिस मजदूरों को दरी पर बैठाकर पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजे करवा रही है। इतना ही नहीं फिल्म का जैसे ही इंटरवल हुआ तो पुलिस ने मजदूरों को खाना भी खिलाया।
लॉकडाउन से परेशान अम्मा ने चप्पल से कर दी ‘कोरोना’ की पिटाई, वीडियो वायरल ये मजदूर ‘एल एंड टी’ कंपनी की मैदान गढ़ी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम ठप्प हो चुका है और एक आश्रयघर में रूके हैं। इस आश्रयघर में लगभग 1700 से ज्यादा मजदूर रुके हुए हैं। इन्हें कोई दिकक्त ना हो इसलिए पुलिस इनका पूरा ख्याल रख रही है।
दिल्ली पुलिस कई संस्थाओं की मदद से दिल्ली पुलिस खाना खिला रही है। मनोरंजन के लिए पुलिस ने मूवी दिखाने की भी व्यवस्था भी की है. बता दें देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक अबतक 640 लोगों का मौत हो चुकी है। वहीं 19,984 इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित है।