मगरमच्छ ने किया ड्रोन का शिकार
आनंद महिंद्रा ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उसमें पानी के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है। वहीँ एक मगरमच्छ पानी के अंदर ड्रोन पर नज़र बनाए हुए है। उड़ते हुए ड्रोन आगे बढ़ते हुए ऊपर भी जाता है, फिर भी मगरमच्छ अपनी नज़र उस ड्रोन से नहीं हटाता है। इसके बाद मगरमच्छ पानी से बाहर छलांग लगाते हुए ड्रोन का शिकार करते हुए उसे अपने मुँह से दबोच लेता है।
बंदरों ने इस्तेमाल किया स्मार्टफोन, किरेन रिजिजू ने शेयर किया मज़ेदार Viral Video
वीडियो को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को ट्विटर पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब तक इस वीडियो को 18 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 25.6 हज़ार लाइक्स, 2,328 रीट्वीट्स, 153 कोट ट्वीट्स और 498 रिप्लाईस आ चुके हैं। लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और रिप्लाईस में ठहाके लगाने के साथ ही प्रकृति की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोग रिप्लाईस में अपनी महिंद्रा की गाड़ियों की समस्या भी शेयर कर रहे हैं।
प्राकृतिक दुनिया की टेक्नोलॉजी के सामने हमेशा होगी जीत
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मगरमच्छ के ड्रोन का शिकार करने लेकर एक बात भी लिखी। उन्होंने लिखा कि यह इस बात का सबूत है कि टेक्नोलॉजी के सामने प्राकृतिक दुनिया हमेशा जीतेगी।