यह भी पढ़े :— बेडरूम में पेड़ के साथ गिरा मधुमक्ख्यिों का छत्ता, महिला की हो गई ऐसी हालत, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
इंसान की शक्ल में बछड़ा
एक रिपार्ट के अनुसार, अर्जेटीना के विलाना गांव से यह चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक किसान की गाय से पैदा हुए बछड़े के पास एक छोटे से आदमी की तरह नाक थी। उसको सिर उठाने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा था। हालांकि जन्म के दो घंटे बाद एक विकृत सिर वाले बछड़े की मौत हो गई। इस विकृत सिर वाले बछड़े को देखने के लिए पूरे गांव में मेला सा लगा हुआ है।
विशेषज्ञ ने कही ये बात
स्थानीय आनुवंशिक विशेषज्ञ निकोलस मैगनेगो का कहना है कि बछड़े का जन्म एक दुर्लभ आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्परिवर्तन डीएनए अनुक्रम में एक उत्परिवर्तन है जो गाय के वंश में स्थानांतरित हो सकता है। ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते है। सबसे खास बात ऐसे विकृत बच्चे ज्यादा समय के लिए जीवत नहीं रहते है।
यह भी पढ़े :— सांप और मगरमच्छ से खुद को कटवाता है ये शख्स, कमजोर दिलवाले नहीं देखे वीडियो
शिमला और उदयपुर में हुए थे विकृत बछड़े
आपको बता दें कि इस प्रकार के मामले अपने देश से मामले सामने आ चुके हैै। इससे पहले भी शिमला में एक अनोखे बछड़े का जन्म हुआ था। इस बछड़े के दो सिर, चार आंखें और दो मुंह थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके अलावा साल के शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में एक विकृत बछड़ा भी पैदा हुआ था। एकसाथ किसी गाय को दो बछिया का जन्म होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।