ये शख्स है केन्या का दशरथ मांझी, अकेले ही बना डाली 1 किलोमीटर लंबी सड़क दरअसल चीनी धावक (
runner ) वू जियांगडॉन्ग को हाल ही में हाफ मैराथन (
half-marathon ) दौड़ते समय जोर से पॉटी आ गयी ऐसे में उनके सामने रुकने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था लेकिन वू ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में जानकर किसी को यकीन नहीं होगा।
वू जिस रेस में दौड़ रहे थे उसमें उन्हें 21 किमी तक दौड़ना था लेकिन 14 किमी के पास पहुंचने पर उन्हें पॉटी आ गयी लेकिन वो रुके नहीं बल्कि लगातार भागते रहे क्योंकि वो अपने साथ दौड़ रहे अफ्रीकन धावक को हराना चाहते थे। आपको बता दें कि वू ने अपनी पैंट में ही पॉटी कर ली जिससे वो बिना किसी दिक्कत के जीत सके।
Thanos ने मचाया Google पर बवाल, Avengers Endgame का ये विलेन गायब कर रहा सारे सर्च रिजल्ट्स पेट खराब होने की वजह से जहां लोग चलने में असमर्थ हो जाते हैं वहीं वू ने 1 घंटे, 6 मिनट और 16 सेकंड के समय में ये रेस खत्म कर ली। डायरिया को मात देते हुए जहां वू ने अपने देश के सबसे तेज फिनिशर के रूप में रेस समाप्त की वहीं, समग्र पुरुषों की दौड़ को इथियोपिया के एंटेनेहु डेगनाचेव यिस्म ने 1 घंटे, 2 मिनट और 32 सेकंड में जीत लिया।