scriptकोरोना का खौफ: अब कार कंपनी सीधे ड्राेन से सौंपेगी कार की चाबी | Chinese car company will hand over car keys from drone | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोरोना का खौफ: अब कार कंपनी सीधे ड्राेन से सौंपेगी कार की चाबी

कोरोना के डर और ग्लोबल मंदी के बीच उद्योग के चुनौती से निपटने के लिए गिलि कंपनी ने यह योजना बनाई है

Mar 24, 2020 / 10:18 am

Piyush Jayjan

Drone

Drone

नई दिल्ली। दुनियाभर का कारोबार इस वक़्त कोरोना की मार झेल रहा है। कोरोनावायरस की वजह से न सिर्फ आम लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है बल्कि उद्योगों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई। इसी से निपटने खातिर कोशिश चीन की कार कंपनी गिलि ( China’s car company Gilli ) ने एक नया तरीका अपनाया है।

कंपनी अपने ग्राहकों के दरवाजे और बालकनी तक ड्रोन ( Drone ) के जरिए कार की चाबी और ट्रक से कार डिलीवर कराएगी। कंपनी ने पिछले महीने 10 फरवरी को अपनी ऑनलाइन सेल्स सिस्टम को शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को कार बुकिंग, डिजाइन मोडिफिकेशन, ऑनलाइन फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा दी गई।

मरीजों की एंटीबॉडीज से बनी जाएगी कोरोना की दवाई, वायरस का करेगी खात्मा

इसके साथ ही कम्पनी ने ग्राहकों को होम डिलिवरी ( Home Delivery ) का विकल्प मुहैया कराया है, ताकि कोई कर्मचारी ग्राहक से सीधे संपर्क में ने आ सकें। कंपनी की सुविधा का लाभ लेने के लिए डेढ़ महीने में करीब 10 हजार ग्राहकों ने ऑर्डर दिए हैं।

कंपनी ने यह अनोखी पहल इसलिए शुरू की जिससे कि ग्राहकों को संक्रमित रहित वाहनों की डिलिवरी सुनिश्चित कराई जा सकें। इसके लिए कंपनी ने 7 अरब 85 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया है। कंपनी अपने वाहनों को सुरक्षित, मजबूत, साफ-सुफरा रखने के साथ ही इन्हें एंटी बैक्टीरियल और एंटी जर्म्स फीचर्स के साथ बना रही है।

दुनिया में सबसे पहले लॉकडाउन 9/11 की घटना के बाद हुआ था, भारत मे पहली बार हुआ है

गिलि के वाइस प्रेसिडेंट विक्टर यांग ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी कम्पनी का यह कमिटमेंट ऑटो उद्योग की मांग को पूरी तरह बदल देगा। कंपनी ग्राहकों की चिंताओं से आगे जाकर काम कर रही है। कंपनी चीनी बाजार की सफल कंपनियों में से एक है।

 

 

Hindi News / Hot On Web / कोरोना का खौफ: अब कार कंपनी सीधे ड्राेन से सौंपेगी कार की चाबी

ट्रेंडिंग वीडियो