कंपनी अपने ग्राहकों के दरवाजे और बालकनी तक ड्रोन ( Drone ) के जरिए कार की चाबी और ट्रक से कार डिलीवर कराएगी। कंपनी ने पिछले महीने 10 फरवरी को अपनी ऑनलाइन सेल्स सिस्टम को शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को कार बुकिंग, डिजाइन मोडिफिकेशन, ऑनलाइन फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा दी गई।
मरीजों की एंटीबॉडीज से बनी जाएगी कोरोना की दवाई, वायरस का करेगी खात्मा
इसके साथ ही कम्पनी ने ग्राहकों को होम डिलिवरी ( Home Delivery ) का विकल्प मुहैया कराया है, ताकि कोई कर्मचारी ग्राहक से सीधे संपर्क में ने आ सकें। कंपनी की सुविधा का लाभ लेने के लिए डेढ़ महीने में करीब 10 हजार ग्राहकों ने ऑर्डर दिए हैं।
कंपनी ने यह अनोखी पहल इसलिए शुरू की जिससे कि ग्राहकों को संक्रमित रहित वाहनों की डिलिवरी सुनिश्चित कराई जा सकें। इसके लिए कंपनी ने 7 अरब 85 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया है। कंपनी अपने वाहनों को सुरक्षित, मजबूत, साफ-सुफरा रखने के साथ ही इन्हें एंटी बैक्टीरियल और एंटी जर्म्स फीचर्स के साथ बना रही है।
दुनिया में सबसे पहले लॉकडाउन 9/11 की घटना के बाद हुआ था, भारत मे पहली बार हुआ है
गिलि के वाइस प्रेसिडेंट विक्टर यांग ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी कम्पनी का यह कमिटमेंट ऑटो उद्योग की मांग को पूरी तरह बदल देगा। कंपनी ग्राहकों की चिंताओं से आगे जाकर काम कर रही है। कंपनी चीनी बाजार की सफल कंपनियों में से एक है।