दरअसल अहमदाबाद पुलिस ( Ahmedabad Police ) ने कार के कागज न पूरे होने की वजह से गाड़ी को कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद कार मालिक को बतौर बकाया टैक्स, ब्याज और जुर्माने समेत यह इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
अहमदाबाद पुलिस ने इस कार को नवंबर में जब्त किया था। इसके बाद अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ( Traffic Police ) ने अपने ट्विटर हैंडल से आरटीओ ( RTO ) रिसीप्ट की तस्वीर ट्वीट की है। पुलिस की माने तो यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना वसूला गया है।
बुधवार को पुलिस ने ऑफिशियल ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि आरटीओ ने एक पोर्शे कार पर 27.568 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस पोर्शे कार को कागज पूरे न होने के चलते जब्त किया था और देश में आज तक इतना जुर्माना किसी से वाहन से नहीं लिया गया है।
कार को नंबर प्लेट न होने के चलते रोका गया था। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जब कार सवार से कागज मांगे गए तो उसके पास पूरे कागज नहीं थे. पुलिस ने कहा, “इसके बाद हमने गाड़ी को कब्जे में लेना उचित समझा।
अगर का मालिक को अपनी कार चाहिए थी तो उन्हें यह जुर्माना भरना ही था क्योंकि गाड़ी वापस लेने के लिए रिसीप्ट दिखानी थी। पोर्शे कार पर लगी जुर्माने की राशि 27.68 लाख रुपये कर दी गई, जो कि देश में लगाया गया अब तक सबसे बड़ा जुर्माना है।