सैनिटाइज कराते समय अचानक बाइक में लग गई आग, बाल-बाल बचे लोग बताया जाता है कि वकर्स जैन पैकर्स एंड मूवर्स नामक कंपनी में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनका पूरा धंधा चौपट हो गया। मजबूरन मालिक को काम बंद करना पड़ा। मगर कर्मचारियों को दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी श्रमिकों को सैलरी दी। राज्य सरकारों की ओर से घर वापसी की मुहिम शुरू हुई तो उनके यहां काम करने वाले कुछ श्रमिक ट्रेन से घर वापस लौट गए। मगर इस दौरान उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी कंपनी के मालिक को मिली तो उन्होंने बाकी श्रमिकों को फ्लाइट से घर भेजने का फैसला किया। उन्होंने अपने पैसों से सात मजदूरों के लिए प्लेन के टिकट खरीदें और उन्हें सही सलामत घर पहुंचाया। मालिक की इस दरियादिली को देख वकर्स की आंखे भर आईं। उन्होंने घर पहुंचते ही मालिक को अपने सकुशल पहुंचने की जानकारी दी। साथ ही वादा किया कि जैसे ही काम शुरू होगा वे तुरंत वापस लौटने की कोशिश करेंगे।