‘मैं चांद पर पहुंच चुका हूं’ सुशांत सिंह राजपूत ने जिस जगह पर जमीन खरीदी है उसे पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता है। सुशांत ने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है। सुशांत का कहना है, “मेरी मां ने कहा था कि मेरी कहानी ऐसी हानी होगी जो मुझे खुद को बतानी होगी। मैं बस यही कर रहा हूं और चांद पर पहुंचा चुका हूं।”
शाहरुख का फैन उन्हें चांद पर गिफ्ट कर चुका है प्लाॅट
जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 25 जून को ये प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पहले एक्टर नहीं हैं जिनकी प्रॉपर्टी धरती से लेकर चांद कर पर हो। शाहरुख खान का एक फैन ने उन्हें चांद पर एक प्लॉट गिफ्ट कर चुका है।
लोगों ने कहा- फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहे सुशांत लोग इसे सुशांत का पब्लिसिटी स्टंट भी कह रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ आने वाली है। यह फिल्म ब्रह्माण विज्ञान पर आधारित है। ऐसे में लोगों का कहना है कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है।
कानूनी मालिकाना हक नहीं माना जा सकता
कई अंतरराष्ट्रीय संधियों के मुताबिक इसे कानूनी मालिकाना हक नहीं माना जा सकता क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पर पूरी मानव जाति की धरोहर है। इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता है।