300 साल से होती आ रही है पूजा
मिली जानकारी के मुताबिक मारहरा गांव में लगभग 700 बंगाली परिवार रहता है। यहां पिछले 300 साल से खास तरह की दुर्गा पूजा (Durga Pooja) होती आ रही है। इस पूजा को गांव के घोष परिवार द्वारा आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस साल कोरोना की वजह से घोष परिवार गांव से दूर हैं। जिसकी वजह से ऑनलाइन दुर्गा पूजा करवाई जा रही है।
नवरात्री पर दिखें माँ भवानी के कई रूप देखें तस्वीरें
परिवार ने लगवाया वाई-फाई
घोष परिवार की बहू प्रितिका दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कोरोना वायरस की वजह से हम लोग गांव नहीं जा सके। जिसके बाद ऑनलाइन पूजा करवाने की योजना बनाई गई। प्रितिका ने बताया कि गांव में बिजली की बहुत दिक्कत है और यहां नेटवर्क भी ना के बराबर आता है। जिसकी वहज से हमने गांव में वाई-फाई लगवाय। ये गांव का पहला वाई-फाई है। साथ ही बिजली की समस्या को दूर करने के लिए एक जेनरेटर भी लगाया गया है।
इस नवरात्री में किए गए ये 10 काम आपको बना देंगे लखपति
बेहद दुर्लभ है पूजा
बता दें एक बार दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद इसे छोड़ना संभव नहीं है। आस पास के गांव के लोग भी इस पूजा के लिए पूरी साल इंतजार करते हैं, और मां से उनकी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। गांव नें पूजा बेहद दुर्लभ मानी जाती है, जिसमें मूर्ति छऊ मुखौटों की तरह दिखाई देती है