यह भी पढ़ें – महिला रूममेट की चाहत में शख्स ने रखी अजीब शर्तें, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
पत्नियों की डिमांड पर आर्थर ने सभी को बराबर समय देने के लिए एक ‘प्यार का टाइम टेबल’ बनाया। ऐसा इसलिए, ताकि वह सभी पत्नियों से प्यार करने के लिए सही रूटीन बना सके। अब खबर सामने आ रही है कि, आर्थर का ये प्लान उसके काम नहीं आया। आर्थर ने प्यार का टाइम टेबल इसलिए बनाने का फैसला लिया, ताकि किसी पत्नी को बुरा न लगे। उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद हमारी लाइफ काफी मजेदार थी। मैंने सभी पत्नियों को प्यार करने के लिए अप्वाइंटमेंट दिया, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुआ।
इस वजह से बंद किया टाइम टेबल
आर्थर की मानें तो इस टाइम टेबल को फॉलो करने में कई सारी दिक्कतें आईं। कभी-कभी तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि मुझे दवाब में अपनी पत्नियों को प्यार करना पड़ रहा है।
गिफ्ट को लेकर थोड़ी मुश्किल
आर्थर बताते हैं वैसे तो अपनी सभी पत्नियों के साथ खुश हूं। लेकिन कई बार इनको गिफ्ट देने को लेकर मैं थोड़ा मुश्किल में आ जाता है। ये समझ नहीं आता कि किसको कौनसा गिफ्ट दूं जो उसे अच्छा लगे। इस दौरान ये भी ध्यान रखना पड़ता है कि ये गिफ्ट दूसरी पत्नी को दिए गिफ्ट ज्यादा महंगा या सस्ता ना हो।
यह भी पढ़ें – प्राइवेट जेट में यात्रा के दौरान क्या करते हैं लोग? एयर होस्टेस ने खोले चौंकाने वाले राज