खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो
हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक मास्क के मुकाबले कहीं ज्यादा आरामदायक है।’ यूजर्स को यह वीडिया खूब पसंद आ रहा है। लोग इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कह रहे है कि जो लोग मास्क भी नहीं लगाते है। उनको यह वीडियो देखकर कुछ सीखना चाहिए। अपनी सेहत का ध्यान रखने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों की भी सुरक्षा करनी चाहिए।
यह भी पढ़े :— बचपन में खो दिया था एक पैर, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, आज है बॉडी बिल्डर
क्या है ‘ब्रीथ वेल ट्यूब’ शील्ड
असल में यह वीडियो Ruptly का है, जिसमें ‘ब्रीथ वेल ट्यूब’ शील्ड के बारे में बताया है। इस शील्ड को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रहने वाले Pablo bogdan ने बनाया है। उनके अनुसार, ब्रीथ वेल ट्यूब कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के साथ सोशल इंट्रेक्शन को बेहतर बनाती है। इसमें आप बातचीत के दौरान दूसरे का चेहरा देख सकते हैं। उन्होंगे आगे कहा कि ‘ब्रीथ वेल ट्यूब’ मास्क से ज्यादा सुरक्षित है। यह ट्यूब आपको चारों ओर से सुरक्षित रखती है। इसकी वजह से आपके कंधे से सिर तक का हिस्सा कवर रहता है, जिसके चलते आप बार-बार अपना चेहरा भी नहीं छू पाते। उनके इस काम की सभी सराहना कर रहे है।