शादी के बाद मोना सिंह ने मनाई पहली लोहड़ी, पीले सूट और मांग में सिंदूर लगाकर दिखीं खूबसूरत
Mona Singh Celebrates Lohri : मोना सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं
मोना की तस्वीरें लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वो एथनिक लुक में नजर आ रही हैं
नई दिल्ली। जस्सी जैसी कोई नहीं फेम एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) इन दिनों अपनी लाइफ को काफी इंजाय कर रही हैं। शादी के बाद मोना ने अपनी पहली लोहड़ी मनाई। उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ था। साथ ही मांग में सिंदूर लगा रखा था। मोना इस पारंपरिक लुक (ethnic wear) में काफी खूबसूरत लग रही हैं। मोना ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं।
30 साल के आदमी ने खाई सांड वाली दवा, बिगड़ी ऐसी हालत की करानी पड़ी सर्जरी मोना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, Happpyyyy lohri #love #lights #happiness #mygang। इन तस्वीरों में मोना काफी खुश नजर आ रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने जमकर डांस भी किया। इस मौके पर उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी (marriage) के बाद पड़े इस पहले त्योहार को खास बनाने के लिए उन्होंने एथनिक लुक को चुना। उन्होंने येलो और औरेंज मिक्स कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला सूट पहना था। साथ ही हैवी ईयररिंग और चूड़ा भी पहना हुआ था।
मालूम हो कि मोना ने 27 दिसंबर को मोना ने अपने बेस्ट फ्रेंड गौरव गेरा के साथ शादी के सात बंधन में बंधी थीं। उन्होंने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है। उनकी शादी प्राइवेट तरीके से हुई थी। सेरेमनी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। उनकी शादी पंजाबी पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई थी।
Hindi News / Hot On Web / शादी के बाद मोना सिंह ने मनाई पहली लोहड़ी, पीले सूट और मांग में सिंदूर लगाकर दिखीं खूबसूरत