scriptहजार रुपए का खाना खाकर वेटर को दी 2 लाख की टिप, अब वापस मांगे पैसे, रेस्टोरेंट ने उठाया ऐसा कदम | 2 lakh tip given to the waiter after eating food now said return the money | Patrika News
हॉट ऑन वेब

हजार रुपए का खाना खाकर वेटर को दी 2 लाख की टिप, अब वापस मांगे पैसे, रेस्टोरेंट ने उठाया ऐसा कदम

आपने कई लोगों को रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वेटर को टिप देते हुए देखा होगा। लेकिन अमेरिका में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर टिप देने के तीन महीने बाद ग्राहक रेस्टोरेंट से वापस पैसे मांग रहा है।

Sep 21, 2022 / 09:52 am

Shaitan Prajapat

gave-2-lakh-tip

gave-2-lakh-tip

अक्सर देखा गया है कि लोग जब भी रेस्टोरेंट या फिर किसी ढाबे पर भी खाना खाते हैं तो सर्विस से खुश होकर खाना परोसने वाले को टिप के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। लेकिन अमेरिका में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रेस्टोरेंट में ग्राहक ने वेट्रेस को सर्विस के खुश होकर लाखों रुपए की टिप दे दी। इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। तीन महीने बाद एक बार फिर से यह मामला एक बार फिर चर्चा में है। कस्टमर ने यूटर्न लेते हुए रेस्टोरेंट से टिप में दिए पैसे वापस मांग रहा है। आइए जानते आखिरकार क्या है ये पूरा मामला।

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह अनोखा मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से सामने आया है। यहां अल्फ्रेडो कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट है। जिसमें मैरियाना लैंबर्ट नाम की महिला वेटर काम करती है। ग्राहक ने रेस्‍टोरेंट में करीब एक हजार रुपए का खाना खाया, फिर दरियादिली दिखाते हुए 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप महिला वेटर को दी थी।

उस समय एरिक स्मिथ नाम के कस्टमर ने टिप्स फॉर जीसस मुहीम से प्रेरित होकर ऐसा किया था। दो लाख से ज्यादा की टिप देखकर मैरियाना भी चौंक गई थी। तीन महीने बाद अब ग्राहक का मन बदल गया है और टिप के पैसे वापस मांगने लगा।

यह भी पढ़ें

अनोखा कैफे जहां उल्टी परोसी जाती है कॉफी, उल्टे गिलास से इस तरह पीते हैं गेस्ट




बताया जा रहा है कि एरिक ने रेस्टोरेंट को लेटर भेजकर टिप के पैसे वापस मांग रहे है। उन्होंने क्रेडिट कार्ड के चार्ज बैक नियमों का हवाला देकर क्लेम दाखिल किया। रेस्टोरेंट ने एरिक से बात की लेकिन वे पैसे वापस लेने के लिए अड़े हुए है।

अब रेस्टोरेंट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में रेस्‍टोरेंट के मैनेजर जैकरी जैकबसन का कहना है कि वह काफी निराश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि हमें लगा था कि कोई सच में अच्‍छा काम करना चाहता है।

यह भी पढ़ें

ऑटो ड्राइवर की चमकी किस्मत! लगी 25 करोड़ की लॉटरी लगी, 500 के टिकट ने बनाया करोड़पति




Hindi News / Hot On Web / हजार रुपए का खाना खाकर वेटर को दी 2 लाख की टिप, अब वापस मांगे पैसे, रेस्टोरेंट ने उठाया ऐसा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो