मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह अनोखा मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से सामने आया है। यहां अल्फ्रेडो कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट है। जिसमें मैरियाना लैंबर्ट नाम की महिला वेटर काम करती है। ग्राहक ने रेस्टोरेंट में करीब एक हजार रुपए का खाना खाया, फिर दरियादिली दिखाते हुए 2 लाख रुपए से ज्यादा की टिप महिला वेटर को दी थी।
उस समय एरिक स्मिथ नाम के कस्टमर ने टिप्स फॉर जीसस मुहीम से प्रेरित होकर ऐसा किया था। दो लाख से ज्यादा की टिप देखकर मैरियाना भी चौंक गई थी। तीन महीने बाद अब ग्राहक का मन बदल गया है और टिप के पैसे वापस मांगने लगा।
अनोखा कैफे जहां उल्टी परोसी जाती है कॉफी, उल्टे गिलास से इस तरह पीते हैं गेस्ट
बताया जा रहा है कि एरिक ने रेस्टोरेंट को लेटर भेजकर टिप के पैसे वापस मांग रहे है। उन्होंने क्रेडिट कार्ड के चार्ज बैक नियमों का हवाला देकर क्लेम दाखिल किया। रेस्टोरेंट ने एरिक से बात की लेकिन वे पैसे वापस लेने के लिए अड़े हुए है।
अब रेस्टोरेंट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर जैकरी जैकबसन का कहना है कि वह काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि कोई सच में अच्छा काम करना चाहता है।