बच्चों से मिलने ससुराल पहुंचे शख्स को सास-ससुर ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा! वायरल हुआ Video
लोनार तहसील के तहसीलदार सैफन नदाफ (Saifan Nadaf) ने बताया,”पिछले 2-3 दिन से इस झील के पानी में बदलाव आ रहा है। हमने वन विभाग को इसका सैंपल लेकर जांच करने के लिए कहा है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोनार लेक (Lonar lake) खारे पानी की झील है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह झील उल्का पिंड की टक्कर से बनी है। इसका खारा पानी इस बात को दर्शाता है कि कभी यहां समुद्र था। शोध में यह भी दावा किया जाता है कि यह करीब दस लाख टन वजनी उल्का पिंड टकराने से ये झील बनी होगी।
लोनार झील संरक्षण एवं विकास समिति के सदस्य गजानन के मुताबिक यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है. इसका पानी खारा है और इसका पीएच स्तर 10.5 है।
जमीन के नीचे बसे शहर का बिना खुदाई किए बनाया MAP, जानें कैसे हुआ ये संभव?
गजानन ने बताया कि पानी के रंग बदलने की वजह लवणता और शैवाल हो सकते हैं. क्योंकि नी की सतह से एक मीटर नीचे ऑक्सीजन नहीं है. ईरान की एक झील का पानी भी लवणता के कारण लाल रंग का हो गया था। हालांकि इस बदले रंग को लेकर अभी जांच की जा रही है।