Optical Illusion: जीनियस हैं तो 10 सेकंड में तस्वीर में छिपे ‘Hidden Tiger’ को दिखाए ढूंढकर
Optical Illusion: सोशल मीडिा पर आजकल कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन्स शेयर किए जाते हैं। इनमें से बहुत से इल्यूजन्स को सुलझाते-सुलझाते आपका सिर घूम जाता है लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाता है। ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन हम आपके लिए लेकर आएं है, जिसे सॉल्व करना थोड़ा मुश्किल है।
सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली एक और तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग में भी केमिकल लोचा होना तय है। इस बार हम आपको लिए ऐसी मजेदार तस्वीर लेकर आए हैं जिसे सॉल्व कर पान थोड़ी टेढ़ी खीर है। इस तस्वीर में जो चीज आपको ढूंढने के लिए कहा गया है वो नजरों के बिल्कुल सामने है, मगर नजर के धोखे की वजह से आप उसे खोज नहीं पाएंगे। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इससे आपके आंखों की कसरत तो होगी है, साथ ही साथ आपके दिमाग की कसरत भी हो जाएगी।
दिमाग को तेज करने के लिए क्विज, पजल और अन्य चीजें को सोल्व करने की सलाह दी जाती है। इसी लिए हम आज इस खास तस्वीर के साथ हाजिल हुए हैं, जिसमें छिपे रहस्य को खोजना बड़े-बड़े सूरमाओं के लिए मुश्किल साबित हो गया है। इस तस्वीर में आपको हिडन टाइगर ढूंढना है। , हो सकता है कि आपको इस फोटो में एक ही टाइगर दिख रहा हो, लेकिन जो दिख रहा है वो है नहीं। जी हां, इस फोटो में दो टाइगर हैं। पर लोगों को दिख नहीं रहे।
फोटो में देखा जा सकता है कि घास के मैदान में एक टाइगर खड़ा है। उसके पीछे कुछ पेड़ भी हैं। पहला टाइगर तो हर किसी को दिख रहा है लेकिन दूसरा टाइगर किसी को नहीं दिख रहा। अब तक केवल 1 % लोग ही दूसरे टाइगर को ढूंढ पाए हैं। बता दें कि अगर आप बाघ को पीछे की तरफ ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो आप उसे कभी नहीं ढूंढ पाएंगे। अगर अभी-भी आप दूसरे टाइगर को ढूंढ नहीं पाए है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं Hidden Tiger।
सबसे पहले आपको जो बाघ दिखाई दे रहा है उसे ध्यान से देखें। आपको उसकी धारियों में कुछ फर्क दिखेगा। जब आप बाघ की धारियों को ध्यान से देखेंगे तो आपको अंग्रेजी में The Hidden Tiger (द हिडन टाइगर) लिखा हुआ दिखेगा। लोगों ने बाघ के आस-पास खूब नजर दौड़ाई, लेकिन इस बात पर बिल्कुल भी गौर नहीं किया कि बाघ के ऊपर ही ‘द हिडन टाइगर’ लिखा हुआ है।