ये भी पढ़ें- हनीट्रैप केस : श्वेता जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को मिली जमानत
इनके प्रोफाइल स्टेटस… राज ठाकुर ने इंस्टग्राम पर इस्ट राज 02 नाम से आईडी प्रोफाइल बना रखी थी। जिसका स्टेटस हैरान कर देने वाला है। उसने लिखा है हां मैं किसी के लिए शराबी हूं। जिंदगी का आनंद ले रहे हैं। जीवन यात्रा है और मैं यात्री हूं। साथ ही शांत रहो, ईमानदार रहो, वफादार रहो, प्यार करो जैसे शब्द भी लिखे थे। उसके 5080 फॉलोवर्स थे।ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो : रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, न देने पर सरेराह जमकर पीटा
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
राज पिता दीपक ठाकुर (15) निवासी मारुति नगर डबल फाटक के पास रसूलिया, नम्या पिता संतोष गौर (15) निवासी गोकुलधाम कॉलोनी रसूलिया एवं दक्ष पिता चतुरबिहारी खरे निवासी मारुति नगर तीनों सोमवार सुबह करीब 10-11 के बीच हर्बल पार्क तट और पोस्ट ऑफिस घाट के बीच के हिस्से में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए थे। इनमें दक्ष को मौजूदा लोगों की मदद से बचा लिया गया। राज की डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त कक्षा दसवीं के छात्र हैं। नम्या गौर सेंट्रल स्कूल में पढ़ता है और परिवार में इकलौता बेटा है। इसी तरह मृतक राज ठाकुर भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब उसकी एक बहन ही बची है। किसान का इकलौता बेटा नम्या गौर होनहार छात्र था। उसका हाल ही में एनडीए सेल्फ डिफेंस में सलेक्शन हुआ और वह इसी माह देहरादून जाने वाला था। घटना के बाद से दोनों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
देखें वीडियो- रंगदारी न देने पर युवक को सरेराह जमकर पीटा, वीडियो वायरल