scriptइंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में बुझ गए दो घरों के चिराग, दूसरे छात्र का शव भी मिला | Two youths lost their lives in race to increase followers on Instagram | Patrika News
होशंगाबाद

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में बुझ गए दो घरों के चिराग, दूसरे छात्र का शव भी मिला

सर्किट हाउस घाट पर दूसरे छात्र का भी मिला शव…इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने फोटोशूट और लाइव का था दोनों छात्रों को शौक..

होशंगाबादJul 06, 2021 / 09:10 pm

Shailendra Sharma

hoshngabad_instgram.jpg

होशंगाबाद. होशंगाबाद के हर्बल पार्क घाट पर सोमवार सुबह नहाते समय डूबने के बाद से लापता नम्या गौर का शव मंगलवार सुबह होमगार्ड के गोताखोरों को सर्किट हाउस घाट से मिला। बता दें राज ठाकुर का शव सोमवार शाम को ही निकाल लिया गया था। दोनों मृतक घर के इकलौते चिराग थे। उनकी असामयिक मौत से पूरा परिवार-रिश्तेदार सदमे में हैं। तीसरे दोस्त दक्ष गौर को बचाकर नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है। वह स्वस्थ बताया जा रहा है। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौरान ने बताया कि मृतक राज व नम्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। दोनों मृतक बच्चों को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने व लाइक के लिए खतरनाक और जोखिम भरे लाइव व फोटो शूट कर रहे थे। इसी में उनकी जानें गईं। दोनों राइडिंग लवर्स भी थे। यह फॉलोवर्स बढ़ाने नए-नए जोखिम भरे स्पॉटों पर जाकर लाइव व फोटोशूट कर इंस्टाग्राम पर डालते थे। साथ ही दोनों को स्पीड गाड़ियां चलाने का भी शौक था। यह घटना अन्य अभिभावकों के लिए भी सबक है।

ये भी पढ़ें- हनीट्रैप केस : श्वेता जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को मिली जमानत

raj.jpg
इनके प्रोफाइल स्टेटस…

राज ठाकुर ने इंस्टग्राम पर इस्ट राज 02 नाम से आईडी प्रोफाइल बना रखी थी। जिसका स्टेटस हैरान कर देने वाला है। उसने लिखा है हां मैं किसी के लिए शराबी हूं। जिंदगी का आनंद ले रहे हैं। जीवन यात्रा है और मैं यात्री हूं। साथ ही शांत रहो, ईमानदार रहो, वफादार रहो, प्यार करो जैसे शब्द भी लिखे थे। उसके 5080 फॉलोवर्स थे।
ये भी पढ़ें- खुलासा : बेटी के मोबाइल पर बात करते रहने से पिता को था शक, मार दी गोली

namya.jpg
वहीं नम्या गौर ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल मुंडा 2006 नाम की आइडी बना रखी थी। उसके 936 फॉलोवर्स थे। उसने स्टेटस पर जिंदगी न मिलेगी दोबारा वाले टाइप लोग और मां और पिता को छोड़कर प्यार से दूर लिख रखा था।
ये भी पढ़ें- चोरी के बाद घर में फिल्मी अंदाज में चिट्ठी छोड़ गया चोर, जानिए चिट्टी में क्या लिखा ?

daksha.jpg
घटना में बचाए गए दक्ष ने इंस्टाग्राम पर एक्स डॉट दक्ष डाट एक्स नाम की आइडी बना रखी है उसके इंस्टाग्राम पर 5635 फॉलोवर्स हैं।

ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो : रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, न देने पर सरेराह जमकर पीटा

photo_2021-07-05_17-22-17.jpg

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
राज पिता दीपक ठाकुर (15) निवासी मारुति नगर डबल फाटक के पास रसूलिया, नम्या पिता संतोष गौर (15) निवासी गोकुलधाम कॉलोनी रसूलिया एवं दक्ष पिता चतुरबिहारी खरे निवासी मारुति नगर तीनों सोमवार सुबह करीब 10-11 के बीच हर्बल पार्क तट और पोस्ट ऑफिस घाट के बीच के हिस्से में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए थे। इनमें दक्ष को मौजूदा लोगों की मदद से बचा लिया गया। राज की डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त कक्षा दसवीं के छात्र हैं। नम्या गौर सेंट्रल स्कूल में पढ़ता है और परिवार में इकलौता बेटा है। इसी तरह मृतक राज ठाकुर भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब उसकी एक बहन ही बची है। किसान का इकलौता बेटा नम्या गौर होनहार छात्र था। उसका हाल ही में एनडीए सेल्फ डिफेंस में सलेक्शन हुआ और वह इसी माह देहरादून जाने वाला था। घटना के बाद से दोनों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

देखें वीडियो- रंगदारी न देने पर युवक को सरेराह जमकर पीटा, वीडियो वायरल

https://youtu.be/etvVNHk4kqE

Hindi News / Hoshangabad / इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में बुझ गए दो घरों के चिराग, दूसरे छात्र का शव भी मिला

ट्रेंडिंग वीडियो