scriptनागद्बारी मेला : पहले दिन आधा दर्जन पुलिस अधिकारी निलंबित | nagdwar mela pachmarhi 2018 and latest news | Patrika News
होशंगाबाद

नागद्बारी मेला : पहले दिन आधा दर्जन पुलिस अधिकारी निलंबित

एसपी अरविंद सक्सेना ने निलंबित किया

होशंगाबादAug 05, 2018 / 03:49 pm

sandeep nayak

nagdwar mela pachmarhi 2018 and latest news

नागद्बारी मेला : पहले दिन आधा दर्जन पुलिस अधिकारी निलंबित

पिपरिया। पचमढ़ी में रविवार से शुरु हुए 10 दिवसीय नागद्बारी मेला के पहले दिन ही लापरवाही सामने आई है। यहां मेले के पहले ही दिन आधा दर्जन पुलिस अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिन्हे एसपी अरविंद सक्सेना ने निलंबित कर दिया है। एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया मेला डयूटी से बिना सूचना गैर हाजिर एक इंस्पेक्टर 5 एएसआई निलंबित किए गए हैं। पिपरिया सब इंस्पेक्टर रूपलाल उइके, एएसआई भगवत सिंह उइके बनखेडी, हीरालाल कुर्रे केसला और लाइन में पदस्थ एएसआई श्याम सुंदर मिश्र, जुगल जोथे, कामलेश जोशी को निलंबित किया गया है। एसपी ने बताया 24 घण्टे में हाजिर होने पर बहाली पर विचार किया जाएगा अन्यथा और कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित होगी। नागद्वारी मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर इस बार 750 पुलिस अधिकारी कर्मचारी नजर रखेंगे।
750 पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में मेला
नागद्वारी मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर इस बार 750 पुलिस अधिकारी कर्मचारी नजर रखेंगे। मटकुली नाके से भ्रमण शुरू किया और सिंगानामा,पगारा, अस्थाई बस स्टैंड पचमढ़ी होटल हाइलैंड, इंद्रप्रस्थ तिराहा, बस स्टैंड, जलगली, नागफनी, कालाझाड़, चित्रशाला, चिंतामन, हनुमानगढ़ी, स्वर्गद्वार, पश्चिम द्वार, नागद्वारी मंदिर गुफा, काजरी कंट्रोल रूम में पुलिस बल तैनात रहेगा। एसपी ने बताया कि 4 अगस्त शाम से 12-12 घंटे की शिफ्ट में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। कुल 750 जवान मेले के विभिन्न सुरक्षा पाइंटों पर तैनात रहेंगे इसमें तीन डीएसपी, 9 इंस्पेक्टर, 40 एसआई, एएसआई, 100 प्रधान आरक्षक और 600 आरक्षक तैनात होंगे। जगह-जगह सुरक्षा के लिए बैरीकेटस, स्टॉपर, ड्रॉपगेट रहेंगे। लाउड स्पीकर से ट्रफिक कंट्रोल किया जाएगा।
गौर तलब हो कि मेले में 4 से 5 लाख भक्त दस दिनों में नागद्वारी धािर्मक स्थल की परिक्रमा करने महाराष्ट्र से पचमढ़ी पहुंचते है।

350 अधिकारी-कर्मचारी, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि मेले में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है। 350 अधिकारी कर्मचारी, कोटवार विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए तैनात होंगे। मेडिकल दल भी पाइंटों पर रहेंगे ताकि आपात स्थित में प्राथमिक उपचार व्यवस्था श्रद्धालुओं को मिल सके।

Hindi News / Hoshangabad / नागद्बारी मेला : पहले दिन आधा दर्जन पुलिस अधिकारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो