खिरकिया. जनशिक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र में किया गया। जिसमें एमशिक्षा मित्र एप डाऊनलोड नहीं करने तथा एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। बीआरसी उमाकांत वर्मा द्वारा शालाओं को मिले उपहार के सामान को विद्यालय उपहार योजना पोर्टल पर अपलोड करने, शाला दर्पण पर भ्रमण की प्रविष्टि, छात्रवृत्ति, वितरण अशासकीय, शासकीय शालाओं की 2 दिवस पूर्णता प्रमाण पत्र, शालाओं में नि:शुल्क वितरण की गई पुस्तके परीक्षा उपरान्त वापस लेकर शाला में जमा करने, 20, 21, 22 फरवरी को शाला सिद्धि एवं अतिरिक्त कमजोर शालाओं का सत्यापन 23 से 27 फरवरी तक जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर शैैक्षणिक संवाद एवं कठिन बिन्दुओं का संकलन, निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन में रसोइयों के बकाया मानदेय तथा मध्याह्न भोजन में बकाया राशि प्रमाणित उपस्थित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसी अजय सैलाब, अशोक देवराले, इमरान कुरैशी, बीजीसी प्रतिमा ठाकुर, एमआरसी पूर्णिमा त्रिपाठी, जनशिक्षक सुनील सोंधिया, गोरेलाल पिपारदे, दीपक मीना, अंतेश पटले आदि मौजूद थे।