scriptजपं की सामान्य सभा में उठा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का मुद्दा | Issue of drinking water crisis in rural areas | Patrika News
होशंगाबाद

जपं की सामान्य सभा में उठा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का मुद्दा

विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा

होशंगाबादFeb 17, 2018 / 11:29 am

yashwant janoriya

janpat

विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा

खिरकिया. जनपद पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक शुक्रवार को जपं सभागृह में हुई। जिसमें जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं व कार्यो की समीक्षा की। सामान्य सभा की बैठक में ग्रामों में जल व्यवस्था के लिए हंैडपंप व जल नल योजना बंद होने के लिए जपं सदस्यों द्वारा शिकायत की। उन्होंने कहा कि ग्रामों में व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर पीएचई विभाग को निर्देशित किया। सहकारिता विभाग के कार्यो पर समीक्षा की। महिला बाल विकास योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य शेष होने की समीक्षा की। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत होने वाले सम्मेलनों पर चर्चा र्की। ग्राम रामपुरा में खेल मैदान का मांगलिक कार्य के लिए प्रयोग किए जाने पर 8 हजार रुपए किराया निर्धारित किया। इस दौरान जपं उपाध्यक्ष सुदीप पटेल, मयाराम यादव, ममता कलम, मनोज बघेल, दषरथ पटेल, अज्जू बाई, बाबूलाल, श्रवण उइके, चेनसिंह, अमरदास, दगडूलाल सांवनेर, सीईओ शिव सोलंकी आदि मौजूद थे। सामान्य प्रशासन की बैठक में आय व्यय का अनुमोदन किया गया। जनपद पंचायत पुराने भवन को गिराने का प्रस्ताव लिया गया। जिसके स्थान पर 80 लाख की लागत से स्वीकृत नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
एम शिक्षा मित्र पर हाजरी दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
खिरकिया. जनशिक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र में किया गया। जिसमें एमशिक्षा मित्र एप डाऊनलोड नहीं करने तथा एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। बीआरसी उमाकांत वर्मा द्वारा शालाओं को मिले उपहार के सामान को विद्यालय उपहार योजना पोर्टल पर अपलोड करने, शाला दर्पण पर भ्रमण की प्रविष्टि, छात्रवृत्ति, वितरण अशासकीय, शासकीय शालाओं की 2 दिवस पूर्णता प्रमाण पत्र, शालाओं में नि:शुल्क वितरण की गई पुस्तके परीक्षा उपरान्त वापस लेकर शाला में जमा करने, 20, 21, 22 फरवरी को शाला सिद्धि एवं अतिरिक्त कमजोर शालाओं का सत्यापन 23 से 27 फरवरी तक जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर शैैक्षणिक संवाद एवं कठिन बिन्दुओं का संकलन, निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन में रसोइयों के बकाया मानदेय तथा मध्याह्न भोजन में बकाया राशि प्रमाणित उपस्थित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसी अजय सैलाब, अशोक देवराले, इमरान कुरैशी, बीजीसी प्रतिमा ठाकुर, एमआरसी पूर्णिमा त्रिपाठी, जनशिक्षक सुनील सोंधिया, गोरेलाल पिपारदे, दीपक मीना, अंतेश पटले आदि मौजूद थे।

Hindi News / Hoshangabad / जपं की सामान्य सभा में उठा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो