उधर, होशंगाबाद, सीहोर, विदिशा, गुना, रायसेन, राजगढ़ आदि एमपी के जिलों में कम/अधिक बारिश जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोग आशंकित हैं। मौसम विभाग ने तेज रफ्तार की हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिलों में निसर्ग अपनी तबाही मचा सकता। मौसम विज्ञानियों के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और चंबल संभागों में निसर्ग का असर रहेगा।