scriptमहाशिवरात्रि पर पचमढ़ी में नहीं लगेगा महादेव मेला, जानें मेला का महाराष्ट्र कनेक्शन | Corona Effect: Pachmarhi Mahadev Mela Cancelled | Patrika News
होशंगाबाद

महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी में नहीं लगेगा महादेव मेला, जानें मेला का महाराष्ट्र कनेक्शन

कोरोना के चलते नहीं लगेगा महादेव मेला, होगा करोड़ों का नुकसान

होशंगाबादJan 19, 2022 / 12:56 am

sandeep nayak

महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी में नहीं लगेगा महादेव मेला, जानें मेला का महाराष्ट्र कनेक्शन

महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी में नहीं लगेगा महादेव मेला, जानें मेला का महाराष्ट्र कनेक्शन

होशंगाबाद। यदि आप महाशिवरात्रि पर हिल स्टेशन पचमढ़ी जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ठहरें। दरअसल, यहां पर लगने वाला महादेव मेला (Pachmarhi Mahadev Mela) इस साल नहीं लगाया जाएगा। कोरोना के चलते मेला स्थिगित कर दिया गया है। बता दें इस मेला में आसपास के जिलों सहित महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्बालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव की दृष्टि से जिले में सभी प्रकार के मेले, जुलूस व अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

महादेव मेले में प्रदेशभर से आते हैं दर्शन करने
पचमढ़ी महादेव मेला (Pachmarhi Mahadev Mela) में प्रदेशभर से लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। प्रदेश के बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, रायसेन के लोग पहुंचते हैं। ऐेसे में जिला कलेक्टर सहित महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसकी सूचना अपने स्तर से देने का अनुरोध किया है।

इसलिए खास है महादेव मेला
महादेव मंदिर पचमढ़ी में एक ऊंचे पहाड़ी पर स्थित है। मंदिर में जाने के लिए आपको करीब 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। मंदिर में पहुंचने का जो रास्ता है, वह पूरा जंगल से घिरा हुआ है। महादेव मंदिर में आपको शंकर भगवान की अद्भुत प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। आप इस मंदिर से पचमढ़ी के चारों तरफ का दृश्य देख सकते हैं, जो बहुत ही मनोरम होता है। इस मंदिर में नागद्वार, महाशिवरात्रि और सावन सोमवार के समय बहुत भीड़ रहती है। यहां पर मेला लगता है और लाखों की संख्या में लोग भगवान शंकर जी के दर्शन करने के लिए आते हैं।

लाखों का कारोबार चौपट
होशंगाबाद धार्मिक पर्यटन के नाम पर पचमढ़ी में लगने वाले मेले में करोड़ों का कारोबार होता है। लेकिन इस बार कोविड के कारण इस बड़ा नुक्सान माना जा रहा है। सबसे अधिक असर होटल को पड़ेगा, जहां पर होटल, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानदारों को लाखों का नुक्सान इस सीजन उठाना पड़ेगा।

Hindi News / Hoshangabad / महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी में नहीं लगेगा महादेव मेला, जानें मेला का महाराष्ट्र कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो