scriptअब तो लगवा लीजिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम | Collect rainwater harvesting system is now installed | Patrika News
होशंगाबाद

अब तो लगवा लीजिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

अपने घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं यह अपील नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने की

होशंगाबादJul 11, 2016 / 09:59 am

Sanket Shrivastava

 harvesting systems

harvesting systems


होशंगाबाद। ‘बारिश का पानी अनमोल है। इसे व्यर्थ सड़कों और नालियों में न बहने दें। आज ही अपने घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं यह अपील नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने की है।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए तकनीकी जानकारी एवं अन्य किसी प्रकार की सलाह लेनी हो तो दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके लिए गौरव राठौर के मोबाइल नंबर ९८२६५९५५५९ और योगेश मालवीय के मोबाइल नंबर ९८२७२९६००७ पर संपर्क किया जा सकता है।
नपा अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि शासन की ओर से 29 अक्टूबर 2009 को जारी राजपत्र में हर घर और प्रतिष्ठान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन अभी होशंगाबाद शहर में लोग जागरूक नहीं। शहर के करीब 50 हजार मकानों में से सिर्फ 26 मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए अमानत राशि के तौर पर करीब 40 लाख की राशि नपा में जमा है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि यह सिस्टम लगाने के लिए मॉनीटरिंग सख्त कर दी है। फिलहाल हम लोगों को समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद जुर्माना लगाएंगे।

Hindi News / Hoshangabad / अब तो लगवा लीजिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो