हादसा चालक के लिए नींद का झौंका आने से हुआ है। चालक को नींद आने के बाद उसने 55 वर्षीय सैयद रियाजुद्दीन नामक बस चालक को स्टेयरिंग पर बैठा दिया था। यह ट्रेवल्स एजेंसी की लापरवाही देखने को मिली। बताया जा रहा है कि,सैयद पहले से ही बीमार थे इसके बावजूद इन्हें बस पर भेज दिया गया। जैसे ही बस पलटी, बीमार सैयद को चोट आने के बावजूद उन्होंने अपने आप को सम्हाला और सभी यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया पर उपचार के दौरान चालक सैयद की मौत हो गयी।
घोड़ाडोंगरी/रानीपुर/रानीपुर बैतूल मार्ग पर दोपहर 3 बजे के लगभग एक ट्रक और कार की भिड़ंत में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना हनुमानडोल घाट बंजारी माई के पास मंगलवार दोपहर में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक युवक स्टेयरिंग की सीट में बुरी तरह से फंसा गया। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला।
पुलिस के मुताबिक बैतूल की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 28 सी 8509 को हनुमान डोल घाट फलसा नाले के पास बैतूल की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार 30 वर्षीय योगेश चौधरी निवासी शोभापुर पाथाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। योगेश कार की स्टेयरिंग में ही फंसा रहा है। जिसे पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद सब्बल आदि से तोड़कर निकाला गया। कार में योगेश अकेले ही सवार थे और कोर्ट के काम से बैतूल आ रहे थे। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे खंती में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। कार सुखदेव चौधरी के नाम पर पंजीकृत है जो छिंदवाड़ा कोलढाना के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है।