scriptशादी के मंडप में पहुंची कथित प्रेमिका, देखें हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो | alleged girlfriend reached marriage garden created ruckus watch video | Patrika News
होशंगाबाद

शादी के मंडप में पहुंची कथित प्रेमिका, देखें हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो

भोपाल से आई कथित प्रेमिका किया हंगामा, शादी गार्डन में युवक से बात करने की जिद पर अड़ी रही..
 

होशंगाबादJul 09, 2021 / 03:42 pm

Shailendra Sharma

hoshangabad.jpg

,,

होशंगाबाद. होशंगाबाद में एक शादी के दौरान एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती खुद को दूल्हा बने युवक की प्रेमिका बता रही थी और मैरिज गार्डन में चल रही शादी में पहुंचकर दूल्हे से मिलने की जिद पर अड़ी रही। युवती के विवाह स्थल पर पहुंचकर हंगामा करने से वहां अफरा तफरी मच गई और पुलिस को भी सूचना दी गई। युवती काफी देर तक दूल्हे से मिलने की जिद पर अड़ी रही लेकिन मैरिज गार्डन का गेट बंद कर उसे अंदर मिलने जाने नहीं दिया गया। बाद में युवती को पुलिस थाने लेकर आई जहां युवती ने आरोप-प्रत्यारोप तो लगाए लेकिन कोई शिकायत दर्ज कराए बगैर ही वापस लौट गई।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/l4Q0WqE_QE8

शादी के मंडप में ‘प्रेमिका’ का हंगामा
घटना गुरुवार शाम की है जब शहर के कोठीबाजार स्थित एक गार्डन में चल रहे शादी कार्यक्रम में एक युवक विवाह की रस्में अपनी दुल्हन के साथ पूरी कर रहा था। इसी बीच भोपाल से बिन बुलाए मेहमान की तरफ पहुंची एक युवती ने खुद को युवक की कथित प्रेमिका बताते हुए शादी का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। युवती दूल्हे बने युवक (प्रेमी) से बात करने पर अड़ी रही, लेकिन शादी स्थल गार्डन के गेट को बंद कर उसे अंदर मिलने जाने नहीं दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कोतवाली लेकर आई। पूछताछ में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी। बिना किसी कार्रवाई व रिपोर्ट लिखाए बगैर युवती बाद में आना कहकर थाने से चली गई। बता दें कि जासलपुर निवासी दूल्हा बने युवक की यहां मालाखेड़ी निवासी एक युवती से शादी चल रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते युवती उक्त युवक से ही शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक उसकी बजाए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि महिला डेस्क से उप निरीक्षक श्रृद्धा राजपूत को भेजा था। युवती को थाने लाकर पूछताछ में आरोप-प्रत्यारोप लगा रही थी। उसने किसी तरह की रिपोर्ट नहीं लिखाई है और वापस चली गई।

ये भी पढ़ें- ‘फरेबी मंगेतर’, अब तक 11 लड़कियों को बना चुका है शिकार

hungama.jpg

हंगामा देख मची अफरा-तफरी, गेट बंद किया
शादी समारोह स्थल गार्डन के सामने युवती व्दारा हंगामा करने पर शादी कार्यक्रम में शामिल हुए वर-वधु पक्ष के लोग व परिचित-रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गार्डन के मुख्य गेट को बंद किया गया। युवती बाहर काफी देर तक हंगामा करती रही। गार्डन में मौजूदा लोग भी हक्के-बक्के रह गए। तुरंत-फुरत गार्डन के गेट को बंद कर युवती को अंदर आने से रोक दिया गया। गार्डन के सामने जमा लोगों की भीड़ को भी पुलिस ने हटा दिया। हंगामा कर रही युवती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए ये कह रही है कि मुझसे शादी नहीं कर सकते थे तो बता तो सकते थे कि किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहे हो।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ko3h

Hindi News / Hoshangabad / शादी के मंडप में पहुंची कथित प्रेमिका, देखें हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो