सितंबर मासिक राशिफल धनु के अनुसार यह महीना इस राशि के जातकों के लिए मिलाजुला है। इस महीने आपको व्यापार के क्षेत्र में कोई बड़ा समझौता करने से बचना चाहिए क्योंकि मंगल आप पर भारी है। हालांकि भूमि संबंधी निवेश में लाभ मिलने के संकेत हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को इस माह अपने विरोधियों से बच कर रहना चाहिए और अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है। यदि नौकरी में विवाद चल रहा हैं तो इस माह सुलझ जाएगा। लेकिन मन बेचैन रहने की संभावना है। आप ऑफिस के काम में सितंबर में अधिक रुचि नही लेंगे और अन्य क्षेत्रों की ओर अपना ध्यान लगाएंगे। इस दौरान आपकी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से किसी काम को लेकर बातचीत भी हो सकती है।
धनु राशि सितंबर राशिफल के अनुसार यदि आप स्टूडेंट्स हैं तो सितंबर में किसी साथी के साथ झगड़ा होने की आशंका है, जिसका पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे और ग्रेजुएशन के छात्रों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। यदि आप डिजिटल मीडिया में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको इस माह काम का मौका मिल सकता है। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स नए काम ढूंढ़ेंगे, इसमें सफलता मिलने के भी संकेत हैं।
ये भी पढ़ेंः Grah Gochar September 2023: इन तीन ग्रहों की चाल बदल देगी पांच राशियों की किस्मत, ऐसे आएगा बदलाव
धनु राशिफल सितंबर 2023 प्रेम जीवन
धनु राशिफल सितंबर 2023 प्रेम जीवन के अनुसार ऐसे लोग जिनका विवाह हुए अभी पांच वर्ष से कम समय हुआ है तो उनका पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इससे बचने के लिए किसी बात को मन में न रखें और खुलकर बात करें। जिनके विवाह को पांच वर्ष से अधिक समय हो चुका हैं, उनके लिए यह माह यादगार रहने की संभावना है। आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिल सकता है। यदि आप अभी प्रेम जीवन में हैं और साथी से दूर हैं तो उनसे भेंट हो सकती है। जिनका विवाह नही हुआ है और अपने लिए पार्टनर की तलाश में हैं, उन्हें इस माह अपने मामा पक्ष की ओर से किसी के विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि वालों को सितंबर महीने में पेट से संबंधित समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस महीने कब्ज, दस्त, अपच, गैस बनने जैसी समस्या से जूझ सकते हैं। इसलिए उचित समय पर भोजन करें, तला-भुना कम खाएं। साथ ही आपको कोई पुरानी बीमारी भी परेशान कर सकती है जैसे कि पथरी की समस्या या कंधों में दर्द इत्यादि। हालांकि इस महीने आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और ज्यादातर समय अपनों के साथ हंसी-मजाक के साथ व्यतीत करने में सफल होंगे।
धनु राशि का लकी नंबर और शुभ रंग
सितंबर के लिए धनु राशि का शुभ अंक 1 और शुभ रंग भूरा है। इसलिए इस महीने आप अंक 1 और भूरे रंग को प्राथमिकता देंगे तो लाभ होने की उम्मीद है।