scriptमिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : परिवार में नये सदस्य का होगा आगमन, जानिए सेहत, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी | Gemini rashi varshik rashifal 2019 | Patrika News
राशिफल

मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : परिवार में नये सदस्य का होगा आगमन, जानिए सेहत, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

मिथुन राशि : जानिए सेहत, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

Dec 10, 2018 / 01:59 pm

Shyam

Gemini rashi

मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : परिवार में नये सदस्य का होगा आगमन, जानिए सेहत, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

मिथुन राशिफल 2019
मिथुन राशिफल – Gemini
नाम अक्षर- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह


मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2019 की शुरुआत बहुत शानदार होने वाली हैं । करियर की चिंता वालों होगी चिंता दूर । परिवार का सहयोग भरपूर मिलने वाला हैं । इस राशि के जातकों की इस साल खुलने वाली हैं किस्मत । शिक्षा के क्षेत्र में इस साल विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा । जाने और क्या क्या खास लेकर आया हैं साल 2019 आपके भविष्य की नई नींव लेकर ।

 

पारिवारिक जीवन
1- मिथुन राशि के जातकों के जीवन में इस साल मार्च 2019 तक थोड़ी बहुत समस्‍याएं बनी रहेगी ।
2- परिवार के साथ वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो संबंध में बिखराव होने से बचे रहेगें ।
3- 28 मार्च 2019 के बाद पारिवारिक संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी ।
4- आपके अच्छे कार्यों की वजह से परिवार में सम्‍मान बढ़ेगा और परिवार वालों की मदद भी मिलेगी ।

5- इस साल परिवार में नये सदस्य का आगमन होने वाला हैं ।

 

Gemini rashi

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार-व्यापार
1- साल 2019 में कुछ जातकों को करियर के क्षेत्र में काफी संघर्ष करना पड़ेगा ।
2- वर्तमान में जहां कार्य कर रहे हो एवं जहां रह रहे हो दोनों ही जगह से स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे है ।
3- अगर इस साल नौकरी छूटेगी तो दूसरी नौकरी भी अच्छी जगह जल्द ही मिल जायेगी ।
4- मार्च 2019 के सितंबर 2019 तक कार्यों में बाधाएं आती रहेगी, कोई भी कार्य एक बार में नहीं, उसके लिए कई बार प्रयत्न करना पड़ेगा ।
5- साल 2019 में मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी बहुत बाधाएं जरूर आयेंगी लेकिन हर क्षेत्र में उन्नति के भरपूर योग बन रहे है ।
6- इस साल किसी बड़े काम को पूर्णता तक पहूंचाने के लिए कर्ज लेने की स्थिति बनेगी, जो सकारात्मक परिणाम भी देगा ।

7- साल के आखरी महीनों में आर्थिक स्थिति मजबूत होने से धन संबंधित चिंताएं दूर होगी ।

 

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- इस साल पूरे समय पति-पत्नी एक दूसरे पर अटूट विश्वास करेंगे तो संबंधों में प्रगाड़ता बनी रहेगी ।
2- प्रेमियों के लिए जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक समय बहुत ही संवेदनशील है ।, रिश्तों को लेकर कोर्ट-कचहरी तक बात जा सकती है ।
3- मिथुन राशि के जातकों को इस साल धन हानि की संभावना बनी, सतर्क रहे ।
4- वैवाहिक जीवन में अपने जीवन साथी के स्वास्थ की समस्या को लेकर जून 2019 तक चिंता बना रहेगी ।
5- निसंतानों को संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं ।

 

Gemini rashi

शिक्षा
1- साल 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विद्यार्थी नए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।
2- खेल से जूड़े विद्यार्थियों को इस साल अपनी मंजिल जरूर मिल सकती हैं, मेहनत के साथ प्रयास भी करें ।
3- इस साल ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ाई के बाद कृषि के क्षेत्र में कदम रखेंगे ।
4- कानून के विद्यार्थियों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर रहेगी ।

 

स्वास्थ्य
1- मिथुल राशि के जातकों को इस साल कुछ बीमारियों के कारण स्वास्थ खराब रहने की आशंका बनी रहेगी ।
2- कुछ लोगों को पूरे वर्ष पेट से सम्बन्धित बीमारी गैस्टिक, गठिया, मधुमेह जैसी समस्या परेशान कर सकती है ।
3- परिवार के किसी खास के स्वास्थ को लेकर भी परेशान रहेंगे ।

 

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में मिथुन राशि के जातक शनि या राहु-केतु की दशा से गुज़र रहे हैं, इसलिए प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा करें, हर महीने में किसी भी एक मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे ।
2- साल भर हमेशा अपनी जेब में सफेद त्रिकोण वाली रूमाल जरूर रखें ।
3- साल 2019 में अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर महीने में विशेष रूप से सतर्क रहे कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है ।
4- इस साल किसी को भी पैसे उधार देने से बचे ।
5- अपनी वाणी पर संयम जरूर रखे ।


**********************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : परिवार में नये सदस्य का होगा आगमन, जानिए सेहत, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो