scriptBaba Vanga Ki Bhavishyavani 2023: भूकंप से लेकर सौर तूफान तक सच साबित हो रही हैं बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणियां | Baba Vanga predictions 2023, Will the solar storms wreak havoc | Patrika News
राशिफल

Baba Vanga Ki Bhavishyavani 2023: भूकंप से लेकर सौर तूफान तक सच साबित हो रही हैं बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणियां

Baba Vanga Prediction 2023, Will the solar storm wreak havoc on Earth?: यदि 2023 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां ऐसे ही सच हुईं तो हमारी पृथ्वी पर जल्द ही तबाही तांडव मचा सकती है। आपको बता दें कि बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी चली गई थी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कैसे सच होती नजर आ रही हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां…

Mar 31, 2023 / 03:41 pm

Sanjana Kumar

baba_vanga_ki_bhavishyavaniyan_lagatar_ho_rahi_hain_such_kya_prathvi_par_macegi_bhukamp_se_tabahi.jpg

Baba Vanga Prediction 2023, Will the solar storm wreak havoc on Earth?: दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शामिल बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga Prediction 2023) की भविष्यवाणियों ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। उन्होंने 2023 को लेकर जो देश-दुनिया को लेकर भविष्यवाणी की है, उनमें से एक ने तो साफ तौर पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस भविष्यवाणी का खुलासा जहां खगोल वैज्ञानिकों को अलर्ट कर दिया है, वहीं अब यह आम लोगों को भी डरा रही हैं। बाबा वेंगा (Baba Vanga Prediction 2023) के मुताबिक साल 2023 में सौर सुनामी की भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction 2023) को वैज्ञानिकों ने भी मान लिया है। सूर्य 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि सूर्य में पृथ्वी से 20 गुना बड़े छेद हो गए हैं, जिनका असर पृथ्वी पर नजर आ सकता है। हालांकि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पर यदि ये सौर तूफान पृथ्वी तक पहुंचे तो इंटरनेट, मोबाइल, कम्प्यूटर जैसी व्यवस्थाएं ठप पड़ जाएंगी।

यदि 2023 को लेकर बाबा वेंगा (Baba Vanga Prediction 2023) की भविष्यवाणियां ऐसे ही सच हुईं तो हमारी पृथ्वी पर जल्द ही तबाही तांडव मचा सकती है। आपको बता दें कि बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा (Baba Vanga Prediction 2023) को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी चली गई थी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कैसे सच होती नजर आ रही हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction 2023) …

 

ये भी पढ़ें: अप्रैल में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी मनाएंगे त्योहार, यहां देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

बाबा वेंगा के मुताबिक 2023 में ये होगा सूर्य का हाल
बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2023 में सूर्य में सौर तूफान अपने चरम पर होंगे। विनाशकारी सौर तूफान 2023 की भविष्यवाणी बाबा वेंगा की सबसे चिंताजनक और बेहद भयानक भविष्यवाणियों में से एक है। बाबा वेंगा के मुताबिक 2023 में सौर तूफान एक बड़े विनाश का कारण बन सकता है। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट से निकले खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे। ये रेडिएशन अरबों परमाणु बमों जितने विनाशकारी हो सकते हैं।

यहां जानें भविष्यवाणी कितनी फीसदी तक सच
वैज्ञानिकों के मुताबिक हमारा सूर्य अपने 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा है और वह अभी बहुत अधिक एक्टिव फेज में है। वैज्ञानिकों ने सूर्य में एक ‘छेद’ का पता लगाया है, जो पृथ्वी से भी 20 गुना बड़ा है। साइंस में इसे ‘कोरोनल होल’ कहते हैं। ‘कोरोनल होल’ एक काला धब्बा होता है, जो सूर्य के सबसे बाहरी स्फेयर ‘कोरोना’ में एक छेद के रूप में दिखाई देता है। दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक सप्ताह में वैज्ञानिकों को सूर्य में दूसरा ‘कोरोनल होल’ दिखाई दिया है। इसके असर से शुक्रवार को पृथ्वी की ओर 29 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौर हवाएं आएंगी।

 

यहां जानें क्या होती हैं सौर हवाएं?
नासा के अनुसार, सोलर विंड या सौर हवाएं सूर्य से निकलकर हर दिशा में बहती हैं। यह सूर्य के मैग्नेटिक फील्ड को अंतरिक्ष तक ले जाने में सहायक होती हैं। ये हवाएं पृथ्वी पर चलने वाली हवाओं की तुलना में बहुत कम घनी होती हैं, लेकिन इनकी रफ्तार बहुत तेज होती है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि सौर हवाएं 20 लाख किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज की रफ्तार से बहती हैं। ये इलेक्ट्रॉन और आयोनाइज्ड परमाणुओं से बनती हैं, जो सूर्य के मैग्नेटिक फील्ड के साथ तालमेल बैठाते हैं। सौर हवाएं जहां तक बहती हैं, वह सीमा ‘हेलिओस्फीयर’ बनाती है। यह सूर्य का सबसे प्रभावित करने वाला क्षेत्र होता है।

 

ये भी पढ़ें: सूर्य देव ने युवा अवस्था में किया प्रवेश, इन राशियों की चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा पैसा और तरक्की भी

जानें सौर तूफान का पृथ्वी पर क्या होगा असर
अब तक जारी रिपोट्र्स के मुताबिक वैज्ञानिक यह जानने के लिए स्थिति का आकलन कर रहे हैं कि सौर हवाओं का पृथ्वी पर क्या असर हो सकता है। बताया जाता है कि सौर हवाएं बहुत ताकतवर हों, तो उनके असर से पृथ्वी पर इंटरनेट, मोबाइल फोन नेटवर्क और जीपीएस सिस्टम पर असर पड़ सकता है। ये हमारी पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और ऑर्बिट में मौजूद सैटेलाइट्स को भी प्रभावित कर सकती हैं। मौजूदा सौर हवाएं कितनी प्रभावी होंगी, यह आज शुक्रवार को पता चलेगा, जब हमारी पृथ्वी इनका सामना करेगी। आपको बता दें कि सौर तूफान से आवेशित कणों की विशाल धाराएं जिन्हें कोरोनल मास इजेक्शन कहा जाता है। जब ये पृथ्वी से टकराती हैं तो, ये सूरज से 15 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित धरती पर विद्युत आवेशों और चुंबकीय क्षेत्रों की एक धारा भेजती हैं। इनका असर उपग्रहों के जरिए होने वाले संचार तंत्र, बिजली की ग्रिड और समुद्री व हवाई परिवहन पर पड़ता है। फरवरी 2011 में चीन में शक्तिशाली सौर फ्लेयर के कारण पूरे देश में रेडियो संचार बाधित हो गया था।

 

हर 11 साल में आते हैं तेज सौर तूफान
सौर तूफानों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार हर 11 साल में तेज सौर तूफान आते हैं। इस दौरान रोज या हर सप्ताह सोलर फ्लेयर्स आ सकते हैं। 2024 में सर्वाधिक सौर तूफान आ सकते हैं। जुलाई 2022 में भी महीने की शुरुआत में एक भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी से टकराया था। इससे कनाडा के ऊपर चमकीला प्रकाश पुंज बन गया था।

क्या इंसान भी होंगे प्रभावित?
एक्सपर्ट मानते आए हैं कि ‘कोरोनल होल’ पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। ये सूर्य के कम गर्म और कम घने क्षेत्र होते हैं। ‘कोरोनल होल’ दिखाई देते हैं, जब सूर्य अपने 11 साल के चक्र के दौरान कम एक्टिव होता है। आज पृथ्वी तक पहुंचने वालीं सौर हवाएं यदि हमारे ग्रह को प्रभावित करती हैं, तो ऑर्बिट में मौजूद सैटेलाइट्स प्रभावित होंगे और पृथ्वी पर अस्थायी रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है। सौर हवाओं का इंसानों-जानवरों पर सीधा असर नहीं होता, क्योंकि ऐसे तूफानों से बचने के लिए हमारी पृथ्वी के चारों ओर एक सुरक्षात्मक परत मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: First Sun Eclipse 2023: जल्द लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इस राशि के लोगों के जीवन में मचाएगा उथल-पुथल

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लगातार हो रही हैं सच
पिछले दिनों तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची थी। वैज्ञानिकों ने अब दावा किया है कि उनकी रिसर्च बताती है कि एशिया में भी ऐसा ही विनाशकारी भूकंप भारी तबाही मचा सकता है। वहीं बाबा वेंगा ने भारत को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। इनमें से कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं। उन्होंने साल 2023 के लिए भारत को लेकर भविष्यवाणी की थी, अगर ऐसा हुआ तो 2023 भारत के लिए तबाही ला सकता है।

बाबा वेंगा की भारत को लेकर डरावनी भविष्यवाणी
नीदरलैंड्स के शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने तुर्की और सीरिया के आसपास के इलाकों में भूकंप की भविष्यवाणी की थी, वह भी सच साबित हुई। बाबा वेंगा ने भी प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा के मुताबि साल 2023 में कई भयानक प्राकृतिक आपदाओं से भारत समेत दुनिया के कई देशों की हालत बदतर हो जाएगी।

अब भारत को लेकर डरा रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
फ्रैंक हूगरबीट्स ने भारत के बारे में भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि भारत-अफगानिस्तान-पाकिस्तान को भी जल्द ही एक बड़े भूकंप का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बाबा वेंगा ने भी भारत समेत कई एशियाई देशों को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की हैं। बाबा वेंगा की भविष्वाणी के मुताबिक किसी एशियाई देश में परमाणु विस्फोट होगा। इससे भारत में भारी नुकसान हो सकता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, एक भौगोलिक घटना का परिणाम यह होगा कि धरती आपनी कक्षा में बदलाव कर लेगी। इस भौगोलिक घटना से लाखों लोग मौत की नींद सो जाएंगे। दरअसल इस भौगोलिक घटना के बाद भयानक भूकंप आएंगे। अब यह चिंता का विषय है कि आखिर किस देश में ये विनाशकारी भूकंप आएंगे?

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Baba Vanga Ki Bhavishyavani 2023: भूकंप से लेकर सौर तूफान तक सच साबित हो रही हैं बाबा वेंगा की साल 2023 की भविष्यवाणियां

ट्रेंडिंग वीडियो