scriptमेष राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी | Arise rashi varshik rashifal 2019 | Patrika News
राशिफल

मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

मेष राशि : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए 2019 में क्या कहते हैं आपके सितारे

Dec 10, 2018 / 12:15 pm

Shyam

Arise rashi

मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए और क्या क्या होगा आपके साथ

मेष राशिफल 2019
मेष राशि – Arise
नाम अक्षर- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ


मेष राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हैं, नौकरी. व्यापार की समस्या होने वाली हैं दूर, अविवाहितों को मिलेगा मन पसंद जीवन साथी, रोगियों के रोग भी हो जायेंगे दूर और माता महालक्ष्मी की बनी रहेगी मेष राशि के जातकों पर विशेष कृपा । जाने और भी क्या कुछ होने वाला हैं, जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक आपके जीवन का पूरा सटीक भविष्यफल ।

संबंधित खबरें

 

1- शनि ग्रह धनु राशि में, गुरु ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे और राहु ग्रह साल के तीसरे माह यानी की 6 मार्च 2019 को मिथुन राशि में रहेगा ।
2- केतु धनु राशि में, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर करने के बाद 5 नवंबर 2019 को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा, एवं ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा ।
3- शनि ग्रह 30 अप्रैल 2019 को वक्री होकर 18 सितंबर 2019 को मार्गी होगा ।

 

पारिवारिक जीवन संघर्षमय रहेगा
1- मेष राशि के जातकों के लिए साल 2019 पारिवारिक जीवन काफी संघर्षमय और परेशानियों से भरा हो सकता है ।
2- गुरु वक्री होकर मार्गी होगा जिसके कारण कुछ जातकों के लिए मुसीबतें भी खड़ी होने वाली है ।
3- दूसरों के साथ तालमेल बनाकर चलना लाभकारी होगा ।
4- 6 मार्च 2019 से परिवार के किसी बड़े सदस्‍य अनबन हो सकती है, और यह अनबन नवंबर 2019 के बाद पूर्णतः सामान्‍य हो जाएगी ।

 

Arise rashi

वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा
1- साल 2019 पूरा ही मेष राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन प्रसन्नता पूर्वक सुखमय रहने वाला हैं ।
2- साल भर जीवनसाथी का सहयोग पूरा प्राप्‍त होते रहेगा । संताने भी सहयोग करेंगी ।
3- पति-पत्नी दोनों के बीच अगर कोई अनबन होगी तो 15 जनवरी 2019 के बाद सब कुछ ठीक हो जायेगा ।
4- पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ साल 2019 में अच्‍छा समय भी बितायेंगे ।
5- निसंतानों की इच्छा इस पूरी होने की संभावना बन रही हैं ।
6- विवाह योग्य जातकों का विवाह होने के प्रबल योग इस साल बन रहे हैं ।

 

स्वास्थ्य
1- साल 2019 में मेष राशि के कुछ जातकों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होंगा ।
2- कुछ लोगों को जांघों, पैरों, जोड़ों एवं कंधों में दर्द की शिकायत हो सकती है ।
3- मेष राशि के जातक सावधान रहे हो सकता हैं कोई आपका अपना ही आपके ऊपर तंत्र विद्या काला जादू का प्रयोग करके आपका अहित कर सकता है ।
4- अचानक वजन बढ़ने से मानसिक परेशानी भी बनी रह सकती है ।

 

करियर
1- मार्च 2019 तक मेष राशि के जातकों के लिए करियर संबंधित परेशानियां बनी रहेगी ।
2- मार्च के बाद ग्रहों की अनुकूल दशा होने के कारण कुछ जातकों को प्रगति मिलेगी, लेकिन फिर भी मार्च के बाद सब कुछ ठीक तो नहीं रहेगा, ऐसा मई 2019 तक करियर में उतार-चढ़ाव आते रहेंगें ।
3- नौकरी करने वाले 10% जातक नौकरी बदलने का प्रयास करेंगे लेकिन ध्यान कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर ही लें ।
4- मेष राशि के अधिकतर जातकों को प्रशासनिक सेवा का अवसर मिलने वाला हैं ।

 

शिक्षा
1- मेष राशि के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से इस वर्ष के जनवरी, फरवरी, मार्च काफी अच्छा रहने वाले है ।
2- मार्च का अन्तिम भाग एवं अप्रैल, मई में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है ।
3- शुरूआती दिनों में परीक्षार्ती सतर्क रहे फिर मई महीने के बाद साल के आखरी तक आपको भरपूर सफलता मिलने वाली हैं ।

 

Arise rashi

कारोबार – व्‍यापार
1- अधिकतर व्यापारी जातकों का व्यापार मार्च 2019 तक तो बहुत प्रगति करेगा लेकिन मार्च के बाद थोड़ी-बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है ।
2- अगर कहीं पैसे निवेश करेंगे तो हानि हो सकती हैं, सावधानी से निर्णय लें ।
3- वैसे साल 2019 में पूरे साल ज्यादातर व्‍यापारियों को अपने कारोबार में अच्छा खासा मुनाफा होने वाला हैं ।
4- कुछ जातक इस नये नये व्यापार के उद्योग भी शुरू करेंगे ।

 

आर्थिक स्थिति
1- इस साल 2019 में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्‍य ही रहने वाली है ।
2- मार्च 2019 के बाद कोई भी निवेश नहीं करेंगे तो आपके लिए उचित रहेगा नहीं तो हानि हो सकती है ।
3- विश्वास पात्रों से सावधान रहे, धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ।
4- किसी को पैसा उधार देना लाभकारी हो सकता हैं ।

 

प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 ज्यादातर जातकों की लव लाइफ बेहतर रहेगी ।
2- सभी प्रेमियों के संबंधों को मजबूती मिलेगी ।
3- कुथ लोगों के प्रेम संबंध दाम्पत्य में भी बंद जायेंगे ।
4- अंतरजाति विवाह अधिक होंगे साल 2019 में ।

 

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में मेष राशि के सभी जातक पूरे साल भर प्रतिदन श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें ।
2- हर माह शुक्ल पक्ष के सभी शनिवार के दिन काले तिल का दान भी करें ।
3- अप्रैल 2019 में मेष राशि के मुखिया अपने घरों की छत पर सफेद झंडा जरूर लगावें. एवं इस झंडे को दो साल तक लगा रहने दें ।
4- व्यापार में बड़े निवेश से बचे एवं दूसरों के भरोसे धन निवेश बिल्कुल भी नहीं करें ।
5- जनवरी, फरवरी और सितम्बर में थोड़ा कष्ट जरूर रहने की संभावना है ।


******************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो