scriptTata Sky ने 6 महीने की वैधता के साथ पेश किए 6 नए प्लान, जानिए पूरा Plan | Tata Sky launched 6 new plans for corporate connections | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Tata Sky ने 6 महीने की वैधता के साथ पेश किए 6 नए प्लान, जानिए पूरा Plan

Tata Sky ने अपने DTH प्लेटफॉर्म के लिए पेश किए हैं नए प्लान
इन प्लान्स पर मिलेगी 6 महीने की वैधता
2,007 रुपये है प्लान की शुरुआती कीमत

May 15, 2019 / 02:47 pm

Pratima Tripathi

Tata Sky

Tata Sky ने 6 महीने की वैधता के साथ पेश किए 6 नए प्लान, जानिए पूरा Plan

नई दिल्ली: Tata Sky ने अपने DTH प्लेटफॉर्म के लिए 6 नए प्लान पेश किए हैं जिसकी वैधता 6 महीनों की है। कंपनी ने अपने नए सेमी एनुअल प्लान को कॉरपोरेट कनेक्शन के लिए पेश किया है यानी रेगुलर कंज्यूमर इस प्लान का लाभ नहीं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Flipkart Big Shopping Days सेल आज, Smartphone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट

Tata Sky के DTH प्लेटफॉर्म के छह नए सेमी एनुअल पैक की बात करें तो इसमें गुजराती हिंदी बेसिक सेमी एनुअल प्लान 2,007 रुपये, हिंदी बेसिक सेमी एनुअल प्लान 2,008 रुपये, मराठी हिंदी बेसिक सेमी एनुअल प्लान 2,029 रुपये, गुजराती हिंदी एडी बेसिक सेमी एनुअल प्लान 2,698 रुपये, हिंदी बेसिक एचडी सेमी एनुअल प्लान 2,836 रुपये, मराठी हिंदी बेसिक सेमी एनुअल प्लान 2,840 रुपये शामिल है।

यह भी पढ़ें

3 रियर और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ Huawei Nova 4e लॉन्च, जानिए कीमत

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Tata Sky ने रीजनल लैंग्वेज में कुछ स्मार्ट प्लान को भी पेश किया था। इसमें हिंदी स्मार्ट प्लान की कीमत 249 रुपये, पंजाबी स्मार्ट प्लान की कीमत 249 रुपये, गुजराती स्मार्ट प्लान की कीमत 249 रुपये, बंगाली स्मार्ट प्लान की कीमत 220 रुपये, ओडिया स्मार्ट प्लान की कीमत 211 रुपये, मराठी स्मार्ट प्लान की कीमत 206 रुपये और तेलगु स्मार्ट प्लान की कीमत 249 रुपये, तमिल स्मार्ट प्लान को 249 रुपये, कन्नड स्नार्ट प्लान को 249 रुपये और मलयालम स्नार्ट प्लान की कीमत 249 रुपये है। इन सभी प्लान को कंपनी की वेबसाइट से खरीद रिचार्ज कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Tata Sky ने 6 महीने की वैधता के साथ पेश किए 6 नए प्लान, जानिए पूरा Plan

ट्रेंडिंग वीडियो