scriptReliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स | Reliance launched total 6 plan for JioFiber connection | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स

मुफ्त में मिल रहे 43 इंच 4K टीवी की कीमत 44,990 रुपये है
सभी प्लान्स के साथ मुफ्त में मिल रहा 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे
ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान हुए है लॉन्च

Sep 06, 2019 / 10:25 am

Vishal Upadhayay

jio-gigafiber-1.jpg

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अपने गीगाफाइबर ( GigaFiber ) के प्लान्स की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कुल छह प्लान को पेश किया है। इनमें ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स में मिल रहे सुविधाओं के बारे में…

JioFiber ब्रोंज प्लान

ब्रोंज प्लान की मासिक कीमत 699 रुपये है। इसमें यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2400 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप 12 महीने के लिए इस प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 6 वॉट का ब्लयूटूथ स्पीकर, 4K सेट-टॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे और दो महीने की वैधता मुफ्त में मिलेगी।

JioFiber सिल्वर प्लान

सिल्वर प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड और कुल 2400 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आप साल भर के लिए सिल्वर प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 10,188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप मुफ्त में जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स के सालाना सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Jio ने 3 महीने की वैधता के साथ पेश किया All In One प्लान, अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग मिलेगा फ्री

JioFiber गोल्ड प्लान

इस प्लान की मासिक कीमत 1,299 रुपये है। साल भर के लिए आपको 31,176 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स को इस प्लान में 250mbps की स्पीड के साथ कुल 12000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 24 इंच का HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा।

JioFiber डायमंड प्लान

इस प्लान की मासिक कीमत 2,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को 500mbps स्पीड के साथ कुल 15000 जीबी डाटा मिलेगा। साल भर के लिए आपको 29,988 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ भी आपको 24 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप ब़ॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा।

JioFiber प्लैटिनम प्लान

इस प्लान की मासिक कीमत 3,999 रुपये और सालाना कीमत 47,988 रुपये है। यूजर्स को इस प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ कुल 30,000 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। प्लान को साल भर के लिए लेने पर आपको 32 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा।

JioFiber टाइटेनियम प्लान

सबसे महंगे प्लान की मासिक कीमत 8,499 रुपये और सालाना कीमत 101,988 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1Gbps स्पीड के साथ कुल 60000 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ मुफ्त में 43 इंच वाला 4K टीवी, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मिलेगा।

मुफ्त में मिलने वाले सामान की कीमत

ब्रोंज प्लान के साथ मिलने वाले ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये और सिल्वर प्लान के साथ मिलने वाले स्पीकर की कीमत 3,999 रुपये है। सभी प्लान के साथ फ्री में मिल रहे जियो होम गेटवे की कीमत 5,000 रुपये और 4K सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 6,400 रुपये है। टीवी की बात करें तो 24 इंच टीवी की कीमत 12,990 रुपये, 32 टीवी कीमत 22,990 रुपये और 43 इंच टीवी की कीमत 44,990 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स

ट्रेंडिंग वीडियो