199 रुपये वाले एड ऑन प्लान की खासियत है कि इसमें यूजर्स को वही डेटा स्पीड मिलती है जो उसके मंथली प्लान के साथ ऑफर किया जाता है। जैसे- अगर यूजर नने 699 रुपये वाला बेसिक प्लान लिया है और इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है और 200GB डेटा लिमिट है तो एड ऑन प्लान को लेने पर यूजर्स को 200GB के अतिरिक्त 1,024GB डेटा 100Mbps की स्पीड के साथ ही मिलेगा।
Lockdown: Online लेन-देन के लिए बेस्ट हैं ये 4 Digital Payment Apps, ऐसे करें इस्तेमाल
इसके अलावा कंपनी के सिल्वर प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड और कुल 2400 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आप साल भर के लिए सिल्वर प्लान लेते हैं तो कुल 10,188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप मुफ्त में जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स के सालाना सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
गोल्ड प्लान की मासिक कीमत 1,299 रुपये है। साल भर के लिए आपको 31,176 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स को इस प्लान में 250mbps की स्पीड के साथ कुल 12000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 24 इंच का HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा।