MI LED TV 4A Pro 32-inch स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एचडी डिस्प्ले और 20W स्पीकर भी मिलेगा। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को शाओमी ने अपने दो स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था, जिसमें Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro शामिल है। Redmi note 7 pro के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 13 मार्च को Mi.com, Flipkart और Mi Home स्टोर्स पर आयोजित की गयी है। इसके अलावा Redmi note 7 के 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। इसके साथ कंपनी आपको फोन कवर फ्री में देगी, जिसकी कीमत 349 रुपये है।