यह भी पढें- खुशखबरी: 1 मई से बिना आधार कार्ड के खरीद सकेंगे नया SIM कार्ड Mi LED स्मार्ट बल्ब की खासियत इस बल्ब की खासियत है कि ये वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा। इतना ही नहीं Google Assistant और ऐमजॉन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को सपॉर्ट करता है। इतना ही नहीं ये बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपोर्ट करता है और ये 10W वॉट का है। इस LED स्मार्ट बल्ब को Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते है। यानि बल्ब को बंद करने और ऑन करने के लिए उठने की जरूरत नहीं ऐप के जरिए ही इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑनलाइन करने का शेड्यूल भी सेट कर सकेंगे। शाओमी का दावा है कि ये स्मार्ट बल्ब आपके मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलेगा।
गौरतलब है कि शाओमी ने Mi Floor Standing AC भी लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि इसे गर्मी और ठंडी दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 5100W कूलिंग और 5650W हीटिंग मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 1100m3/h सर्कुलेटिंग एयर वॉल्यूम है। ये एयर कंडीशनर सभी डायरेक्शन में स्विंग मोशन देता है, जिसे आप अपने हिसाब से अप, डाउन, लेफ्ट और राइट में सेट कर सकते हैं। चीन में इसकी कीमत RMB 2,999 ( करीब 31,000 रुपये ) है।