scriptInfinix ने महज 13999 रुपये में 43 इंच का स्मार्ट टीवी और लैपटॉप किया लॉन्च! कम कीमत में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स | infinix inbook x2 plus laptop and infinix 43y1 smart tv launched in india | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Infinix ने महज 13999 रुपये में 43 इंच का स्मार्ट टीवी और लैपटॉप किया लॉन्च! कम कीमत में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Infinix ने अपना नया लैपटॉप और एक स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। ये दोनों ही प्रोडक्ट्स बेहद किफायती दाम में आये हैं

Oct 12, 2022 / 10:54 pm

Bani Kalra

infinix.jpg



भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Infinix ने अपना नया लैपटॉप और एक स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। कंपनी का नया INBook X2 Plus लैपटॉप पेश किया है जोकि 15.6-इंच की Full HD डिस्प्ले से लैस है, खास बात यह है कि यह एक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप है और दिखने में भी काफी प्रीमियम है। इसके अलावा कंपनी ने 43 इंच का नया 43Y1 Full HD Smart TV भी मार्केट में पेश किया है।

यह मॉडल भी प्रीमियम और हाई क्वालिटी से लैस है। बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में 20W के स्पीकरर्स दिए हैं। तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नया टीवी या फिर एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत…


Infinix INBook X2 Plus लैपटॉप की कीमत और फीचर्स

यह एक कम स्लिम,हल्का और प्रीमियम लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 15.6-इंच की Full HD डिस्प्ले दिया है और यह 300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस लैपटॉप के बेस मॉडल में परफॉरमेंस के लिए Intel Core i3 11th Gen प्रोसेसर दिया है और यह 8GB RAM और 256GB, SSD स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप i5 और i7 से लैस है और इनमें Iris Xe ग्राफिक्स मिलते हैं।

 

यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है जोकि एक टाइप-C पोर्ट बेस्ड है और यह इसमें लगी 50Wh बैटरी को चार्ज करता है। फुल चार्ज के बाद यह लैपटॉप 9 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है। इस लैपटॉप की बॉडी एल्युमिनियम अलॉय मेटल बॉडी मिलती है। लैपटॉप में 1080P FHD कैमरा दिया है। बेहतर साउंड के लिए ये DTS Audio को सपोर्ट करते हैं।

 

 


कनेक्टिविटी के लिए ये लैपटॉप USB-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, HDMI पोर्ट, SD कार्ड स्लॉट और 3.5 mm हेडसेट जैक से लैस हैं। Infinix INBook X2 Plus की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है, और इसकी बिक्री 18 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।



INBOOK X2 PLUS की कीमतें

Infinix INBook X2 Plus i3 8+256GB: 32990 रुपये

Infinix INBook X2 Plus i3 8+512GB: 35990 रुपये

Infinix INBook X2 Plus i5 8+512GB: 42990 रुपये

Infinix INBook X2 Plus i5 16+512GB: 47990 रुपये
Infinix INBook X2 Plus i7 16+512GB: 52990 रुपये



Infinix 43Y1 Smart TV कीमत और फीचर्स

43 इंच में Infinix 43Y1 Smart TV की कीमत महज 13,999 रुपये है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। कीमत के मामले में यह बेहद सस्ता स्मार्ट टीवी है और यह कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। यह नया टीवी 43-इंच FHD डिस्प्ले, 300 निट्स ब्राइटनेस से लैस है । इसमें Dolby Audio से लैस 20W स्पीकर्स दिए हैं। इसमें pre-loaded OTT apps भी मिलते हैं जैसे Prime Video, Youtube, SonyLiv, Zee5 और ErosNow शामिल हैं।



परफॉरमेंस के लिए सी टीवी में Quad-core प्रोसेसर लगा है जोकि 4 GB स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में HDMI, USB पोर्ट्स, 1 RF इनपुट , 1 AV इनपुट, 1 हेडफोन जैक, 1COAX out, LAN औरWiFi शामिल है। यह टीवी eye care फीचर से लैस है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Infinix ने महज 13999 रुपये में 43 इंच का स्मार्ट टीवी और लैपटॉप किया लॉन्च! कम कीमत में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो