16 जून को Motorola One Fusion+ भारत में दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, जानें कीमत
Haier का Self Clean Technology AC 60 डिग्री के अधिकतम तापमान पर भी बेहतरीन कूलिंग करता है और इसमें Flexi Cool Pro टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ AC खरीदने वाले ग्राहकों को कुल 25,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक को 5 साल के लिए 10,000 रुपये वाला Comprehensive वारंटी , 6000 रुपये वाला sefl clean, 3000 रुपये वाला 12 साल के लिए compressor वारंटी और 2000 रुपये वाला stabilizer फ्री मिलने के साथ ग्रहाकों को 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
बता दें कि इस कैशबैक का फायदा ICICI Bank, Axis Bank समेत कुछ बैंकों के कार्ड पर ही दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी एसी पर 36 महीने के लिए ईएमआई का भी ऑप्शन दे रही है। इसके तहतल ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 2020 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।