scriptAC में ये चीज लगाते ही मिलेगी और ज्यादा ठंडक, कीमत 500 रुपये से भी कम | buy this electrostatic filter for your air conditioner | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

AC में ये चीज लगाते ही मिलेगी और ज्यादा ठंडक, कीमत 500 रुपये से भी कम

दरअसल एयर कंडीशनर जब चलता है तो इसमें धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया जम जाते हैं और यही बीमारियों की वजह बनते हैं।

Jul 31, 2018 / 11:04 am

Vineet Singh

air conditioner filter

AC में ये चीज लगाते ही मिलेगी और ज्यादा ठंडक, कीमत 500 रुपये से भी कम

नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर लगा हुआ है जिसे गर्मी के मौसम में जमकर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जैसे ही गर्मियों का मौसम बीतता है वैसे ही आप अपने घर में लगे हुए एयर कंडीशनर को भूल जाते हैं, आपको बता दें कि एयर कंडीशनर का ठीक रख-रखाव ना होने की वजह से यह कई सांस संबंधी बीमारियों की वजह बन जाता है। दरअसल एयर कंडीशनर जब चलता है तो इसमें धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया जम जाते हैं और यही बीमारियों की वजह बनते हैं।
Xiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत

अगर आपके घर में भी एयर कंडीशनर है और इसकी वजह से लोग बीमार रहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एयर कंडीशनर की हवा को बिल्कुल फ्रेश रखता है साथ ही सूछ्म बैक्टीरिया भी इसमें नहीं आ पाते हैं। दरअसल हम आपको एक फ़िल्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एयर कंडीशनर के ऊपर फिट हो जाता है और इसके बाद आप आसानी से अपने AC को चला सकते हैं।
ऐसे काम करता है ये फ़िल्टर

दरअसल यह 3M Electrostatic Air Purifying Filter होता है जो आपके स्प्लिट एयर कंडीशनर के ऊपर फिट हो जाता है इसके बाद आप जब अपना एयर कंडीशनर चलाते हैं तो इससे जो हवा बाहर निकलती है वो बिलकुल साफ़ रहती है। दरअसल यह एयर कंडीशनर इलेक्ट्रोस्टैटिक होता है जो धूल मिट्टी को सोख लेता है जिससे इसके संपर्क में आने वाली हवा बिल्कुल साफ़ हो जाती है। इस फ़िल्टर को लगाने के बाद आपको और ज्यादा ठंडी हवा मिलने लगती हैं क्योंकि इसके अंदर धुल मिट्टी नहीं जाती जिससे इसके फ़िल्टर जाम नहीं होते हैं।
Xiaomi Mi 8 SE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट जल्द होगा सेल के लिए उपलब्ध

यह फ़िल्टर बेहद ही आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता हैं और इसकी कीमत भी बेहद ही कम होती है। अगर आप भी इस फ़िल्टर हो अपने घर के एयर कंडीशंकर के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप इसे महज 440 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फ़िल्टर आपके घर के लिए बेहद ही जरूरी होता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / AC में ये चीज लगाते ही मिलेगी और ज्यादा ठंडक, कीमत 500 रुपये से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो