script20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल | Buy Best smart tv under Rs 20,000 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल

20,000 रुपये से कम में खरीदें Smart TV
शाओमी और सैमसंग जैसे बेहतरीन ब्रांड हैं शामिल
टीवी खरीदने से पहले देखे पूरी लिस्ट

 

Jun 10, 2019 / 01:05 pm

Pratima Tripathi

smart tv

20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल

नई दिल्ली: अगर आप अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है और समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा टीवी खरीदें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको 20,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अलग-अलग साइज और ब्रांड के हैं। इससे आपको टीवी खरीदते समय ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

Mi Super Sale: Redmi के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए पूरा ऑफर

सबसे पहले बात करेंगे शाओमी के Smart TV की तो इसके 32-इंच वाले Mi TV 4C Pro को आप मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 14,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी में HD रिज़ॉल्यूशन (1366×768 पिक्सल) एलईडी पैनल है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके अवाला इसमें डीटीएस एचडी ट्यूनिंग के साथ 10 वाट के दो स्पीकर दिए गए हैं। रिमोट में माइक्रोफोन है और ये Google वॉयस सर्च फीचर से लैस है। इसमें गूगल प्ले की मदद से आप अतिरिक्त ऐप्स और अन्य सर्विस को अपने टीवी के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

TCL 40S62FS (40-इंच) स्मार्ट टीवी को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 28,990 रुपये हैं। ये फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले पैनल के साथ है। इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और स्क्रीन मिररिंग जैसी फीचर्स दिए गए है। बता दें कि इसमें Netflix और YouTube पहले से ही बिल्ट-इन हैं।

यह भी पढ़ें

Samsung SUMMER SALE 2019: 65 फीसदी सस्ता मिल रहा TV, AC और Smartphone

Samsung UA32N4000 (32-इंच) स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन सैमसंग साइट से खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप इस टीवी को देखना चाहते हैं तो रिटेलर स्टोर पर जाकर देख सकते हैं। इस टीवी की भारत में कीमत 19,800 रुपये है। इसमें दो HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट है जो बिल्ट-इन मीडिया प्लेयर के साथ है और ये प्रमुख ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।

Vu Play 43S6575 (43-इंच) को भी खरीद सकते हैं। भारत में इसकी कीमत 17,999 रुपये है और ये फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 20वाट साउंड आउटपुट मिलेगा। इसमें दो HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। हालांकि इसमें कनेक्टिविटी के लिए कोई फीचर नहीं दिया गया है।

Blaupunkt 109cm (43 इंच) Full HD LED TV को सिर्फ 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 32,000 रुपये हैं। No cost EMI के तहत टीवी को 2,917 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अवाला Flipkart पर 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 20,000 रुपये से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, सैमसंग और Xioami जैसे ब्रांड शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो