scriptकिचन के लिए ये हैं बेस्ट और किफायती इंस्टेंट गीजर, पानी होगा तुरंत गर्म, बिजली की भी होगी बचत | Best Instant Geyser for kitchen under 4000 in india | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

किचन के लिए ये हैं बेस्ट और किफायती इंस्टेंट गीजर, पानी होगा तुरंत गर्म, बिजली की भी होगी बचत

यहां हम आपको 4000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट गीजर की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके किचन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं

Oct 15, 2022 / 12:50 pm

Bani Kalra

best_instant_geyser_for_kitchen_image.jpg

Best Instant Geyser

 

सर्दी शुरू होने वाली हैं और ऐसे में किचन में काम करने वालो के लिए ठंडे पानी से काम करना एक बड़ी समस्या होती है। ऐसे में आप किचन के लिए इंस्टेंट गीजर ख़रीद सकते हैं। हम आपको कुछ बेहतरीन किचन गीजर के मॉडल्स बता रहें हैं, पसंद बन सकते हैं। ये गीज़र आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिल जाएंगे और साथ ही इनमें पानी भी इंस्टेंट गर्म होता है। इसके साथ ही इनमें आपको वॉटर कैपेसिटी भी बढ़िया मिल जाती है। आइए डिटेल में बात करते हैं,इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Crompton Instant Geyser (कीमत: 2,399 रुपये)

सबसे पहले बात क्रॉम्पटन ब्रांड के InstaBliss मॉडल की करते हैं, जो कॉम्पैक्ट साइज और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ आता है। यह इंस्टेंट गीजर आपको 3 लीटर की कैपेसिटी से लैस मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको 3000 वॉट की क्षमता मिल जाती है तो पानी को बेहद तेज़ी से गर्म करने में सक्षम है। इस प्रोडक्ट में 4 लेवल सेफ्टी मिलती है,जिसमें स्टीम थर्मोस्टेट, ऑटोमैटिक थर्मल कट-आउट, प्रेशर रिलीज वाल्व और फुल सेफ्टी के लिए एक फ्यूसिबल प्लग की सुविधा भी मिल जाती है। इसका डिज़ाइन बेहद सुन्दर है और इसकी बॉडी आपको एंटी-रस्ट मिल जाएगी।इस वॉटर हीटर को आप ऑनलाइन 2,399 रुपये की कीमत और 5 साल टैंक और 2 साल प्रोडक्ट पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।


V-Guard Instant Geyser (कीमत: 2,669 रुपये)

इस लिस्ट में अब आपको वी-गार्ड ब्रांड के Zio Plus मॉडल के बारे में जानकारी देते हैं, जो 3 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। बात डिज़ाइन की करें तो यह प्रोडक्ट दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है, जो आसानी से कम जगह में फिट हो सकता है। इस प्रोडक्ट में आपको 4 लेयर सेफ्टी मिलती है,जो किसी भी दुर्घटना से आपको बचाती है। इसके साथ ही इसकी बॉडी भी रस्ट प्रूफ है जो इसे सालों चलाती है। यह मॉडल 3000 वॉट की क्षमता के साथ आता है,जो तुरंत पानी गर्म करता है। स्टेनलेस स्टील टैंक वाले इस मॉडल को आप वाइट कलर में ऑनलाइन 2,669 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ 5 साल टैंक और 2 साल प्रोडक्ट पर वारंटी भी मिल जाती है।


Havells Instant Geyser

अपने किचन के लिए आप हैवेल्स ब्रांड का Instanio मॉडल देख सकते हैं, जो कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और स्लीक स्टाइल में आता है। यह मॉडल 3 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही इस गीजर की बॉडी ज़ंग और शॉक प्रूफ़ है और इसका आउटर पार्ट ABS मटेरियल से बना है। यह 3000 वॉट की क्षमता से लैस मिलेगा, जो आपके किचन में पानी को तेज़ी से गर्म करने में सक्षम है। इसमें आपको LED इंडिकेटर की सुविधा के साथ-साथ कई और भी सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे। इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर वाइट एंड ब्लू में ऑनलाइन 3,449 रुपये की कीमत और साथ 5 साल टैंक और 2 साल प्रोडक्ट पर वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / किचन के लिए ये हैं बेस्ट और किफायती इंस्टेंट गीजर, पानी होगा तुरंत गर्म, बिजली की भी होगी बचत

ट्रेंडिंग वीडियो