scriptअब हेल्थी जूस कभी कहीं भी, Amazon पर मिल रहे हैं ये सस्ते पोर्टेबल जूसर, कीमत 390 रुपये से शुरू | Best cheapest Portable Juicer on amazon under 700 check features | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

अब हेल्थी जूस कभी कहीं भी, Amazon पर मिल रहे हैं ये सस्ते पोर्टेबल जूसर, कीमत 390 रुपये से शुरू

यहां हम आपको 700 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ बेस्ट कॉम्पैक्ट जूसर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं

Oct 05, 2022 / 11:28 am

Bani Kalra

juicer_1.jpg


फ्रेश जूस पीने के कई फ़ायदे हैं, लेकिन हर रोज़ बाहर जाकर जूस पीना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में आप घर या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए पोर्टेबल जूसर ख़रीद सकते हैं। हम आपको कुछ पोर्टेबल जूसर के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये पोर्टेबल जूसर कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ रिचार्जब्ल बैटरी से लैस मिलता है। इसे आप किसी भी मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर से चार्ज करके अपने साथ कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। आइए आपको डिटेल में इन पोर्टेबल जूसर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं –

 

TimeSoon Portable Juicer

पोर्टेबल जूसर की मामले में टाइमसून ब्रांड का जूसर एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। यह 2000 mAh बैटरी की कैपेसिटी के साथ आता है जिसे आप पावर बैंक, लैपटॉप, कंप्यूटर, कार या अन्य यूएसबी से रिचार्ज भी कर सकते हैं। यह आपको छोटे बॉडी लाइट वेट डिज़ाइन के साथ आता है जिसको आप स्कूल, ऑफिस, पार्क, कैंपिंग में साथ ले जा सकते हैं। यह एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा, जो काफी सेफ होता है और साथ ही इसमें आपको 6 ब्लेड्स लगे मिलते हैं। इसमें आपको ऑन एंड ऑफ बटन मिलता है और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ बेहद कम जगह में फिट हो जाता है। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन 699 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

Render Portable Juicer

इस लिस्ट में आप रेंडर ब्रांड का पोर्टेबल जूसर भी देख सकते हैं,जो कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 2000mAh की बैटरी मिल जाती है, जिसे आप किसी भी लैपटॉप,कंप्यूटर या पावरबैंक से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको 3.6 वॉट की क्षमता मिल जाती है। इस पोर्टेबल जूसर को आप ऑफिस, स्कूल, पिकनिक या ट्रैवेल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मल्टी फंक्शन मशीन है जिसमें आप प्रोटीन शेक, स्मूदी या हैल्थी ड्रिंक्स के साथ-साथ सब्जी और बेबी फूड भी बना सकते हैं। इसमें आपको वन टच ऑन एंड ऑफ बटन मिल जाता है। इस पोर्टेबल जूसर को आप ऑनलाइन 699 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।


CellebII Portable Juicer

आखिरी में बात करते हैं CellebII पोर्टेबल जूसर की, जो 2000mAh रिचार्जेबल बैटरी से लैस मिलता है। इस जूसर को आप पावर बैंक, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन या अन्य USB डिवाइस से आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस पोर्टेबल जूसर को आप ऑफिस, स्कूल और कैंपिंग में भी ले जा सकते हैं। यह फुल चार्ज होने पर करीब 4 घंटे तक चल सकता है और आप इसमें जूस, मिल्कशेक, स्मूदी और अन्य बेबी फूड भी मिनटों में बना सकते हैं। इसे बनाने में एबीएस प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है,जो बिलकुल सेफ है। आपको यह प्रोडक्ट ऑनलाइन मल्टी कलर ऑप्शन में ऑनलाइन 390 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

 

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / अब हेल्थी जूस कभी कहीं भी, Amazon पर मिल रहे हैं ये सस्ते पोर्टेबल जूसर, कीमत 390 रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो