एयर कंडीशनर की बात करें तो इसमें 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के तीन स्पिल्ट मॉडल मिलेंगे। ये फ़ास्ट कूलिंग देने में मदद करेंगे। इनमें सुपर चिल मोड, इनवर्टरटेक, 4-वे कन्वर्टिबल, एआई सेंस और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इन सभी फीचर्स के समान मूल्य के अनुसार ये एक बेहतरीन विकल्प हैं. इस AC की कीमत 27,999 रुपए है।
इसके अलावा एसर की वॉशिंग मशीन 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की क्षमता में उपलब्ध हैं। यह भी सीमित समय के लिए 13,499 रुपये की लॉन्च कीमत में उपलब्ध होगी। वॉशिंग मशीन कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और एआईसेंस से लैस होगी। एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज ई-कॉमर्स और ऑफलाइन बाजार में 8 अप्रैल से उपलब्ध होगी।